
मोटोरोला MWC 2017 इवेंट में नया डिवाइस प्रदर्शित करने की तैयारी में है।
नोकिया और हुवावे द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 इवेंट के लिए प्रेस इवेंट की घोषणा के बाद अब मोटोरोला भी इस इवेंट में नया डिवाइस प्रदर्शित करने की तैयारी में है। मोटोरोला 26 जनवरी को इस इवेंट में डिवाइस लॉन्च करेगी किंतु कंपनी ने फिलहाल अपने नए डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया। लेकिन, माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन होंगे। इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कई बार लीक हो चुके हैं। वहीं हाल ही में खुलासा हुआ है के मोटी जी5 प्लस वेरिएंट स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेट मिल गया है।
जीएसएमअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार मोटो जी5 स्मार्टफोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग ऑपशन के साथ आता है। जानकारी के अनुसार मोटो जी5 एनएफसी सपोर्ट के साथ आएगा जो कि इस सीरीज के बाकी फोन्स में नहीं था। वहीं, मॉडल नंबर 9839 का स्मार्टफोन डीटीवी डोंगल के साथ आएगा। जिसे टीवी ट्यूनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी देखें: ओपो फाइंड 9 स्नैपड्रेगन 835 और 653 वेरिएंट के साथ दे सकता है दस्तक
इससे पहले मोटो जी5 स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आई थई कि इसमें 5.5-इंट फुल-एचडी डिसप्ले दिया जाएगा। जो कि 16जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन और आइडिया में होगा विलय
मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए जी4 और जी4 प्लस का सफल वेरियंट होंगे। जिसमें कंपनी कई अपग्रेड फीचर्स का उपयोग करेगी। उम्मीद है कि मोटो जी5 प्लस में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में देखने को मिल सकता है। हाल ही में सामने आई कुछ लीक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर आयताकार (rectangular) होम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होंगे। वहीं बैक पैनल में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा जैसा कि जी4 में उपलब्ध था। रिपोर्ट्स के अनुसार एलजी जी5 प्लस तीन रंगों ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: आईडिया ने लॉन्च किया 499 रुपए और 999 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिग व डाटा ऑफर: रिपोर्ट
मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार मोटो जी5 प्लस में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। स्मार्टफोन को डिसप्ले कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश होगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 506 उपलब्ध होगा। इसमें 4जीबी रैम होगी। वहीं यह स्मार्टफोन 16जीबी और 32जीबी दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित मोटो जी5 प्लस में पावर बैकअप के लिए 3,080एमएएच की बैटरी होगी।