
व्हाट्सएप के लाइव लोकेशन फीचर की मदद से आप अपने दोस्त को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं।
लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नया फीचर लोकेशन शेयर लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस फीचर का बीटा वर्जन पेश किया गया है। लोकेशन शेयर फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन को अपने किसी भी दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी जल्द ही एक अन्य फीचर एडिट और रिकॉल सेंड मैसेज को भी उपलब्ध करा सकती है।
व्हाट्सएप के नए फीचर की बात करें तो व्हाट्सएप यूजर्स ग्रुप चैट में अपनी लाइव लोकेशन को इनेबल कर सकते हैं। जिसके बाद ग्रुप की अन्य सदस्य आपकी लाइव लोकेशन को देख पाएंगे। व्हाट्सएप बीटा अपडेट के बारे में ट्विटर @WABetaInfo के माध्यम से पोस्ट किया गया। जिसके अनुसार नया फीचर एंडरॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन 2.16.399 और 2.17.3.28 पर उपलब्ध होगा। इस फीचर में यूजर्स अपने लाइव लोकेशन को रीयल टाइम के साथ ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
इसे भी देखें: महज कुछ ही मिनट में सेल आउट हुआ शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन
यह फीचर बायडिफॉल्ट डिसेबल होगा जिसे उपयोग करने के लिए यूजर्स को इसे एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको व्हाट्सएप के ग्रुप सेटिंग में ‘Show my friends’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपने किसी भी दोस्त को सिलेक्ट कर अपनी लाइव लोकेशन शेयर करा सकते हैं। इसके अलावा इसमें व्हाट्सएप यूजर्स लाइव लोकेशन शेयर के लिए समयावधि भी सिलेक्ट कर सकते हैं। सामने आई इमेज में दिए गए आॅप्शन में एक मिनट, दो मिनट, पांच मिनट और असीमित समय आॅप्शन शामिल है।
इसे भी देखें: आईडिया ने लॉन्च किया 499 रुपए और 999 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिग व डाटा ऑफर: रिपोर्ट
वहीं रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक और अन्य फीचर पर कार्य कर रही है। जिसमें सेंट मैसेज को एडिट और रिकॉल कर सकते हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी व्हाट्सएप बीटा एप वर्जन 2.17.25 और 2.17.26 पर जल्द ही इसका रोल आउट शुरू करेगी। जिसके बाद यूजर्स इस फीचर को इनेबल कर मैसेज को सेंट करने के बाद उसे पढ़ने से पहले रीकॉल कर सकते हैं। वहीं यूजर्स चाहें तो सेंट किए गए मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं। किंतु ध्यान रहें मैसेज को एडिट और रीकॉल तभी किया जा सकता है जब तक उसे प्राप्तकर्ता द्वारा पढ़ा न गया हो।
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सएप ने आईओएस प्लेटफॉर्म पर नया फीचर पेश किया था। जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप ने एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर भी कई नए फीचर उपलब्ध कराएं हैं। जिनमें वीडियो कॉलिंग, जिफ इमेज सपोर्ट और कॉल फॉवर्ड आदि शामिल हैं।
इसे भी देखें: व्हाट्सएप बैकअप फोल्डर को अब देख सकते हैं गूगल ड्राइव पर जानें कैसे