
फेसबुक ने फेक न्यूज को रोकने के लिए कदम उठाया है ताकि ट्रेंडिंग लिस्ट में सिर्फ ट्रेंडिंग खबरें ही दिखाई दें।
फेसबुक पर फेक यानि फर्जी खबरों से निपटने के लिए कदम उठाया है। जिससे कि फेसबुक के ट्रेंडिंग सेक्शन में यूजर्स को केवल ट्रेंडिंग खबरें में देखने और पढ़ने को मिलें। इसके लिए कंपनी अपने ट्रेंडिंग सेक्शन में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है। फेसबुक के इस सेक्शन में वह खबरें दिखाई देती हैं जो कि सबसे अधिक चर्चा में है और ऐसे में कई बार फर्जी खबरें ट्रेंड में आ जाती है। कंपनी ने इसी में बदलाव करने की घोषणा की है। इस बदलाव की शुरूआत आने वाले कुछ हफ्तों में यूएस से होगी।
फेसबुक द्वारा की घोषणा के अनुसार अब ट्रेंडिंग लिस्ट में वही टॉपिक्स नजर आएंगे जिन्हें विश्वनीय संस्थानों ने पब्लिश या शेयर किया है। जबकि इससे पहले इस सेक्शन में वे खबरें नजर आती थीं जिन्हें बहुत अधिक शेयर और कमेंट्स मिलते थे।
इसे भी देखें: टेक्निकल परफेक्शन के बाद जल्द पेश किया जाएगा भीम एप: अमिताभ कांत
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेजिडेंट विल कैथकॉर्ट का कहना है कि इस फीचर का इरादा फेसबुक को इन्फर्मेशन का भरोसमंद स्रोत बनाना है ताकि यूजर्स को दुनिया में हो रहे घटनाक्रम की रीयल टाइम कवरेज मिले।’
वहीं अब फेसबुक ट्रेंडिंग लिस्ट को यूजर्स की रूचि के अनुसार कस्टमाइज करना भी बंद कर देगी। इसकी बजाय यूजर्स विषय क्षेत्र के हिसाब से ट्रेंडिंग लिस्ट को देख पाएंगे। इसके बाद फेसबुक पर भारत के आॅप्शन पर भारत की खबरें और अमेरिका में अमेरिका की चर्चित खबरें ही दिखाई देंगी।
इसे भी देखें: फेसबुक वीडियो के बीच में विज्ञापन वीडियो भी होगा उपलब्ध
गौरतलब है कि फेसबुक ने साल 2014 में ट्रेंडिंग लिस्ट को लॉन्च किया था। लान्च के बाद से ही फेसबुक पर फर्जी खबरों को बढ़ावा देने और कई तरह के आरोप भी लगे। वहीं पिछले साल एक ब्लॉग में यह भी कहा गया था कि फेसबुक के संपादक जानबूझकर रूढ़िवादी विचारों को दबा देते हैं।
इसके बाद फेसबुक ने ट्रेंडिंग आइटम्स में ऑटोमेटेड सिस्टम लागू किया। इसके तहत सबसे ज्यादा अटेंशन लेने वाले कॉन्टेंट को दिखाया जाता था। चाहें वह फर्जी ही क्यों न हो। किंतु अब इस सिस्टम को भी बदलकर फेसबुक इसकी जगह विश्वनीयता का पैमाना शुरू करने जा रहा है। यानि अब वे खबरें ट्रेंडिंग में दिखेंगी जो विश्वसनीय स्रोत से आई होंगी।
इसे भी देखें: जानें कैसे करें फेसबुक पर 360 डिग्री फोटो पोस्ट