Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

नोकिया जल्द ही पेश कर सकता है स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन

$
0
0
Nokia-6

इंटरनेट पर फ़ैली खबरों से सामने आ रहा है कि नोकिया जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार सकता है, इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने के आसार हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि एक विंडोज फ़ोन भी पेश किया जा सकता है।


HMD ग्लोबल ने पहले ही इस बात की घोषणा की है कि वह 26 फरवरी को MWC 2017 में अपने एक इवेंट के दौरान कुछ नए नोकिया एंड्राइड डिवाइस से पर्दा उठाएगा। अभी तक कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 को ही चीनी बाज़ार में पेश किया है और इसके बढ़िया रेस्पोंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि नोकिया हर बाज़ार में ऐसा ही हंगामा करने वाली है। और अब एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को पेश करने की संभावनाएं नज़र आ रही हैं। इस नए नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने के पूरे आसार हैं।

इसे भी देखें: अपने नए यूजर्स के लिए BSNL लाया ये नई सौगात, 30 मिनट की लोकल और STD कॉल्स रोज़ाना फ्री

नोकियापॉवरयूजर एक रिपोर्ट से यह सामने आया है कि नोकिया अपने आने वाले स्मार्टफ़ोन ने क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाला है। इसके साथ ही कुछ खबरों से यह भी सामने आ रहा है कि नोकिया अपना एक फ़ोन विंडोज OS के साथ भी पेश कर सकता है। हालाँकि HMD ग्लोबल ने अभी तक महज़ नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस की चर्चा ही की है। विंडोज फ़ोन के बारे में HMD ग्लोबल और नोकिया की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है।

इसके अलावा अगर फ़ोन पेश नहीं किया जाता तो हो सकता है कि नोकिया विंडोज 10 के साथ अपना एक नया टैबलेट ही पेश कर दे। अब असल में क्या होता है ये तो इस इवेंट के बाद ही सामने आयेगा।

अभी हाल ही में खबरें आई हैं कि नोकिया अपना एक 18.4-इंच का एक टैबलेट बाज़ार में लाने की सोच रहा है। इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 18.4-इंच की डिस्प्ले 2560x1440p रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है। इसके अलावा लिस्टिंग ये भी कहती है कि इसमें 4GB रैम भी होगी। साथ ही इसमें 52GB की स्टोरेज भी मौजूद है जो OS इंस्टालेशन और अन्य दूसरे स्पेक्स को स्टोर करने के बाद 64GB हो जायेगी। इसमें आपको एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट भी मिल सकता है।

इसे भी देखें: नोकिया पेश कर सकता है 18.4-इंच क्वाड HD डिस्प्ले वाला टैबलेट, इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी

इसके अलावा अगर कैमरा की चर्चा करें तो इस डिवाइस में 12-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। ये कैमरा आपको LED फ़्लैश के साथ मिलने वाला है। साथ ही इसमें एक 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी इन्हीं फीचर्स के साथ दिया गया है। टैबलेट एंड्राइड नौगट 7.0 पर आधारित है।

अभी हाल ही पेश किये गए नोकिया 6 की चर्चा करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की FHD मौजूद है। जो कि 2.5D गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें X6 एलटीई माडॅल दिया गया है। स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इसे बढ़ाया भी जा सकता है। नोकिया 6 एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6 में PDAF के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी उपलब्ध है। वहीं इस स्मार्टफोन शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉट उपलब्ध है। आपको बता दें कि नोकिया 6 को लेकर कंपनी 26 फरवरी को भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। और इस बारे में कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी भी दी है।

इसे भी देखें: हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन आज भारत में होगा लॉन्च, ऐसे देख सकते हैं लाइव लॉन्च इवेंट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles