Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फ्लिपकार्ट पर एप्पल वॉच और आईफोन 7 कोम्बो डील में उपलब्ध, जानें आॅफर्स के बारे में

$
0
0
Apple-watch2-launched-photo-1

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर कोम्बो डील उपलब्ध है। साथ ही इस पर 22,500 रुपए का कैशबैक आॅफर भी प्राप्त किया जा सकता है।


इसी महीने आईफोन डिवाइस पर चार दिन की एक्सक्लूसिवली सेल उपलब्ध कराई गई थी, वहीं अब एक बार फिर से ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल डिवाइस के लिए 10 दिन की सेल का आयोजन किया गया है। 21 जनवरी से शुरू हुई यह सेल 31 ​जनवरी तक वैध होगी। इस सेल में उपभोक्ता आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर 22,500 रुपए तक का कैशबैक आॅफर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एप्पल डिवाइस पर मिल रहे कोम्बो आॅफर में एप्पल वॉच, एप्पल वॉच सीरीज2 और मैकबुक शामिल हैं। आइए जानते हैं इन डिवाइस पर मिलने वाले कैशबैक आॅफर्स के बारे में।

पहली डील में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ ही वॉच सीरीज 1 को उपभोक्ता कैशबैक आॅफर में 17,500 रुपए में खरीद सकते हैं। इस आॅफर में एप्पल वॉच को 5,000 कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 22,500 रुपए की कीमत में लिस्ट है। वहीं यदि आप आईफोन 7 32जीबी वेरियंट और एप्पल वॉच सीरीज 1 को खरीदते हैं तो इस डील में आप इन्हें लगभग 63,300 रुपए में खरीद पाएंगे। जबकि फ्लिपकार्ट पर आईफोन 7 32जीबी वेरियंट की कीमत 58,300 रुपए है।

इसे भी देखें: अपने नए यूजर्स के लिए BSNL लाया ये नई सौगात, 30 मिनट की लोकल और STD कॉल्स रोज़ाना फ्री

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 7/आईफोन 7 प्लस और एप्पल वॉच् सीरीज 2 कोम्बो डील में उपलब्ध हैं। कोम्बो डील में एप्पल वॉच की सेकेंड जेनरेशन को लगभग 14,900 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी शुरूआती कीमत 31,990 रुपए है।

वहीं अन्य डील में आईफोन 7/आईफोन 7 प्लस और एप्पल मैकबुक एयर कोर i5 5th Gen अल्ट्राबुक पर 22,500 रुपए का कैशबैक आॅफर उपलब्ध है। इस डील में मैकबुक एयर कोर 39,900 रुपए में प्राप्त होगा जबकि उसकी कीमत 62,400 रुपए है।

इस डील में खरीदारी करने से पहले उपभोक्ताओं के लिए यह जानना जरूरी है कि कोम्बे डील का लाभ सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर लिया जा सकता है। वहीं उपभोक्ता एक कार्ड पर केवल एक ही कैशबैक अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं जो कि 31 अप्रैल 2017 तक आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा।

इसे भी देखें: रिलायंस जियो 4जी अपग्रेड आॅफर में नहीं मिल रहा 10जीबी डाटा


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images