
अगर आप भी अपने बजट के हिसाब से कौन स्मार्टफोन लेने में कन्फयूज हो रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे 4G स्मार्टफोन के बारे में जो मार्केट में 5,000 की कीमत के आस-पास मिल रहे हैं।
स्मार्टफोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। बिन स्मार्टफोन के न हमारा दिन शुरू होता है और न ही रात खत्म। टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में अब 4G का जमाना है और ऐसे में हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां उपभोक्ताओं का कम दाम में एक बेहतरीन 4G स्मार्टफोन देना चाहते हैं। सस्ते और टिकाऊ फोन की मांग रखने वाले उपभोक्ता कई बार कन्फयूज हो जाते हैं कि अपने बजट के हिसाब से कौन सा स्मार्टफोन लें? ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसे 4G स्मार्टफोन के बारे में जो मार्केट में 5,000 की कीमत के आस-पास मिल रहे हैं।
1.YU Yunique Plus (4G VoLTE)
माइक्रोमैक्स के सब-ब्रांड यू ने पिछले साल यू यूनिक प्लस को पेश किया था। इसकी कीमत 5,990 रुपए है। यू यूनिक प्लस में 4.7-इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर व 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. Lenovo A2010
कम बजट में 4जी स्मार्टफोन देख रहे हैं तो लेनोवो का ए2010 एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4,990 रुपए में पेश किया था। इस स्मार्टफोन 4.5-इंच का डिसप्ले है। 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए2010 स्मार्टफोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. Swipe Elite Star
बजट में देख रहे उपभोक्ता स्वाइप एलीट स्टार को 3,333 रुपए में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4-इंच डब्लूवीजीए का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के लिए स्पेस दिया गया है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रीयर व 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. Intex Aqua Classic 2
इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज में पिछले साल 4,600 रुपए की कीमत में इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 को लॉन्च किया था। इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का रीयर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. Micromax Canvas Spark 4G
अगर बात कम बजट में 4जी स्मार्टफोन की हो रही है को माइक्रोमैक्स कैसे का नाम कैसे छूट सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी 4,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसमें 5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। वहीं इसमें 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।