Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) स्मार्टफ़ोन को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन

$
0
0
Samsung Galaxy J3 (2016): A ‘Made in India’ smartphone, the Samsung Galaxy J3 (2016) comes with a unique 'S bike mode'. This mode is targeted at bikers who do not like to be disturbed with calls or notifications while riding. The smartphone features a 5-inch HD (720p) display and is powered by a 1.5GHz quad-core processor with 1.5GB of RAM. It includes 8GB of internal storage that is further expandable up to 128GB via microSD card. It features an 8-megapixel rear camera with f/2.2 aperture and is supported with LED flash. For selfies, it comes with a 5-megapixel front camera with f/2.2 aperture along with an LED flash. The smartphone draws its juice from a 2,600mAh battery which is claimed to offer up to 22 hours of talk time. It is based on Android 5.1 Lollipop. Connectivity options include dual SIM support, 4G LTE, Bluetooth v4.0, Wi-Fi and GPS.

ये स्मार्टफ़ोन इससे पहले भी GFX बेंचमार्क, भारतीय एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वेबसाइट जौबा और गीकबेंच पर देखा जा चुका है।


सैमसंग के गैलेक्सी J3 (2017) को अब वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिल गया है, बता दें कि इससे पहले भी ये स्मार्टफ़ोन GFX बेंचमार्क, भारतीय एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वेबसाइट जौबा और गीकबेंच पर देखा जा चुका है।

वाई-फाई सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) में 2.4GHz का सिंगल बैंड वाई-फाई a/b/g/n और वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर्स की सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसकी सर्टिफिकेशन की तारीख 10 जनवरी 2017 दिखाई गई है।

इसे भी देखें: जिओनी ने चीन में पेश किया 4,000mAh क्षमता की बैटरी वाला अपना जिओनी स्टील 2 स्मार्टफ़ोन

j3 2017

इसके अलावा आपको बता दें कि कुछ पिछली लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स सामने आये हैं। और इनके अनुसार स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल के साथ होने वाली है। साथ ही इसमें 1.5GHz का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5GB की रैम भी हो सकती है। आपको बता दें कि फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं।

अगर बात करें तो जौबा की लिस्टिंग की तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की स्क्रीन के साथ इसकी कीमत Rs. 6,843 दी गई है। हालाँकि अभी इसकी असल कीमत में बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है लेकिन कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन जल्द ही पेश किया जा सकता है। इसके स्पेक्स को देखकर तो लग रहा है कि ये स्मार्टफ़ोन 5K स्बजत में पेश किया जाएगा। हालाँकि अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है अब देखना ये है कि इसे किस कीमत में बाज़ार में उतारा जाता है।

इसे भी देखें: एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसे भी देखें: लेनोवो P2 पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स; फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे हैं Rs. 15,000 तक के एक्सचेंज बैनेफिट्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles