
“अब आपका मोबाइल ही होगा आपका वॉलेट” जुमले के साथ एयरटेल ने आज देशभर में अपनी पेमेंट बैंक सेवा पेश की है।
जैसा कि कल हमने आपको बताया था कि आज गुरूवार को एयरटेल अपनी पय्मंत बैंक सेवा को पेश करने वाला है। और जैसा कहा गया था उसके अनुसार ही एयरटेल ने अपनी पेमेंट बैंक सेवा को देशभर में पेश किया है। ये सेवा आज से ही देश के 29 राज्यों के शुरू हो गई है। आज दिल्ली में हुए एक प्रेस इवेंट के माध्यम से इस सेवा को देशभर में पेश किया गया है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और कोतल महिंद्रा बैंक के एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरमैन और MD उदय कोटक के साथ भारती एयरटेल के CEO (इंडिया और साउथ एशिया) गोपाल विट्टल और एयरटेल पेमेंट बैंक के MD और CEO शशि अरोड़ा भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि यह एक ऐसी सेवा है जिसमें आपको किसी भी कागजात की जरूरत नहीं है यह पूर्णत: डिजिटल बैंकिंग सेवा है जिसके माध्यम से आप एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और इस अकाउंट के माध्यम से अपना लेनदेन कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस एयरटेल पेमेंट बैंक में आपका खाता महज़ आपके आधार कार्ड के माध्यम से ही ओपन हो जाएगा। इसके अलावा आपको किसी भी अन्य कागजात की जरूरत नहीं है।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) स्मार्टफ़ोन को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन
India’s first Payments Bank commences national operations from today. Now #LIVE in all 29 States of India. #AirtelPaymentsBank pic.twitter.com/XWEQSLg6vV
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
“Bharti has always undertaken transformational initiatives that have the potential to make a positive impact on society- Sunil Bharti Mittal
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
With network of 250,000 banking points across 29 states from day one. This is more than the total number of ATMs in the country.
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
#AirtelPaymentsBank app and Online Card has been launched in collaboration with MasterCard for convenient banking & cashless payments.
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
For easy access, customers simply need to install MyAirtel app on their smartphone for a seamless access to #AirtelPaymentsBank services.
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
Customers would also get access to a MasterCard powered online card, which can be used to make payments across all online merchants.
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
Customers will be able to open savings accounts, deposit and withdraw cash across any of these banking points. #AirtelPaymentsBank
— Bharti Airtel (@airtelnews) January 12, 2017
इस सेवा के माध्यम से एयरटेल चाहता है कि देश के हर व्यक्ति के दरवाजों तक बैंकिंग की सभी सेवाओं को पहुंचा दिया जायेया और इसके लिए एयरटेल ने 29 राज्यों में लगभग 250,000 एयरटेल रिटेल स्टोर्स भी खोलें हैं। इन रिटेल स्टोर्स पर जाकर ही आप अपनी बैंकिंग कर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस सेवा को और शानदार बनाने और लोगों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए एयरटेल किसी भी रूप में डिजिटल लेनदेन करने पर कोई चार्ज नहीं ले रहा है।
इसके साथ ही एयरटेल ने अपना एक पेमेंट बैंक ऐप भी पेश किया है। इस एयरटेल पेमेंट बैंक ऐप में एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले मायएयरटेलऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। इसके साथ साथ ऑनलाइन लेनदेन के लिए एयरटेल आपको ऑनलाइन कार्ड भी मुहैया कराएगा जो मास्टरकार्ड्स पर आधारित होंगे।
इसके साथ ही एयरटेल कह रहा है कि देशभर में मर्चेंट एकोसिस्टम को भी डेवेलोप कर रहा है और इसके लिए वह लगभग मिलियन से ज्यादा लोगों के साथ साझेदारी करने की बात कहे रहा है जिसमें छोटे किराना स्टोर्स, ग्रोसर्स, दावाइयां, रेस्टोरेंट्स आदि शामिल हैं। और इन सभी जगहों पर एयरटेल की ये सेवा काम करेगी, यानी “अब आपका मोबाइल ही आपका वॉलेट होगा” अगर आप एक व्यापारी हैं और एयरटेल की इस सेवा के साथ अपने आप जोड़ना चाहते हैं और आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एयरटेल का ऐप डाउनलोड करके ऐसा कर सकते हैं।
इसे भी देखें: हुवावे MWC 2017 इवेंट 26 फरवरी के लिए हुआ शेड्यूल; P10 और P10 प्लस स्मार्टफ़ोन किये जा सकते हैं लॉन्च
इसे भी देखें: बीएसएनएल 1,500 ग्राम पंचायतों को करेगा ओएफसी से कनेक्ट