
हुवावे अगले महीने होने वाले MWC 2017 में भाग लेने वाला है और इस इवेंट में हुवावे अपने P10 और P10 प्लस स्मार्टफोंस को पेशक कर सकते है।
हुवावे के घोषणा की है कि वह अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में 26 फरवरी को एक प्रेस इवेंट करेगा। इसके साथ ही हुवावे ने कहा है कि वह इस इवेंट में अपनी नई इनोवेशन और शानदार डिवाइस पेश कर सकता है। हुवावे द्वारा ये प्रेस इवेंट लोकल टाइम के आधार पर 2PM पर शुरू किया जाएगा यानी ये IST टाइम के अनुसार 6:30PM से शुरू होगा।
हुवावे के P9 और P9 प्लस के बारे में पिछले साल कुछ चर्चा हुई थी, और अब अगले महीने कंपनी इन्हीं स्मार्टफोंस की पीढ़ी के नए स्मार्टफोन्स P10 और P10 प्लस को अगले महीने पेश कर सकती है। अगर इन अफवाहों पर यकीन कर लिया जाए तो आपको बता दें कि हुवावे के P10 स्मार्टफ़ोन में शाओमी के Mi मिक्स की तरह ही एक बेज़ल लेस डिस्प्ले होने वाली है। स्मार्टफ़ोन एक फिजिकल होम बटन के साथ पेश किया जाएगा साथ ही इसे डबल टैप करके एक फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 में होगा स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिजाइन: रिपोर्ट
हुवावे के P10 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की ड्यूल-कर्व एज QHD डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें किरिन 960 चिपसेट होने के भी प्रबल आसार हैं। फ़ोन में 4GB/6GB की रैम भी हो सकती है। इसके अलावा अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में रियर कैमरा में दो सेंसर हो सकते हैं।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि हुवावे P10 स्मार्ट फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। और इसके साथ ही इस फीचर के साथ आने वाला ये हुवावे का पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा। वहीँ अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलने वाला है।
इसके अलावा अगर इसकी तुलना हुवावे के P9 स्मार्टफ़ोन से करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है साथ ही इसमें किरिन 955 64-बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप के साथ 3000mAh क्षमता की बत्तेर्ये भी दी गई है। साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है।
इसे भी देखें: 19 जनवरी को चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होगा नोकिया 6
इसे भी देखें: सैमसंग के गैलेक्सी एक्स में हो सकता है फोल्डेबल डिसप्ले