Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
htc-u-ultra-launch

एचटीसी ने दो नए स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले को लॉन्च किया है जिसमें आकर्षक डिजाइन और मल्टीमीडिया का उपयोग किया गया है।


काफी समय से एचटीसी के नए स्मार्टफोन को लेकर चर्चा थी जिसके लिए कंपनी ने आज फॉर यू इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में एचटीसी ने दो स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले को लॉन्च किया है। एचटीसी यू अल्ट्रा में एलजी वी20 के समान डुअल डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन आज से प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 749 डॉलर यानि लगभग 51,000 रुपए है। वहीं इसके साथ लॉन्च किए गए यू प्ले स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी।

एचटीसी यू अल्ट्रा स्मार्टफोन 3डी ग्लास डिजाइन से निर्मित है। दूसरा स्मार्टफोन यू प्ले इसका छोटा वेरियंट ही है जो कि कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें कंपनी द्वारा एआई पर्सनल असिस्टेंट फीचर का उपयोग किया गया है।

इसे भी देखें: लेनोवो P2 पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स; फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे हैं Rs. 15,000 तक के एक्सचेंज बैनेफिट्स

एचटीसी यू अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
मेटल और ग्लास यूनीबॉडी डिजाइन से बने इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का एलसीडी 5 डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन का डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 5 और सफायर ग्लास से कोटेड है। वहीं इसमें 160×1040पिक्सल रेजल्यूशन वाला सेकेंडरी डिसप्ले उपलब्ध है। सेकेंडरी डिसप्ले एचटीसी के नए सेंस एआई प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है। सेकेंडरी डिसप्ले पर अलर्ट और नेाटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन क्वलाकॉम 821 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एफ/1.8 अर्पाचर के साथ आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन उपलब्ध है। एचटीसी यू अल्ट्रा में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ​है। एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टाइप सी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, एनएफसी और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। एचटीसी यू अल्ट्रा में वॉयस इनेबल सर्च सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार आॅल्वेज आॅन माइक्रोफोन शामिल हैं। जिनकी मदद से आसानी से वॉयस कमांड देकर डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है।

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 में होगा स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिजाइन: रिपोर्ट

एचटीसी यू प्ले के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन यू अल्ट्रा का ही छोटा वेरियंट है किंतु इसमें सेकेंडरी डिसप्ले उपलब्ध नहीं है। इसमें 5.2-इंच का सुपर एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। एचटीसी यू प्ले मीडियाटेक हीलियो आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जबकि दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडरॉयड नुगट 7.0 पर आधारित एचटीसी यू प्ले में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं।

एचटीसी यू अल्ट्रा फिलहाल कंपनी की यूएस वेबसाइट पर लिस्ट है। जबकि एचटीसी यू प्ले की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई। कंपनी द्वारा भारत में इनके लॉन्च के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

इसे भी देखें: 19 जनवरी को चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होगा नोकिया 6


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles