
पेटीएम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हाल ही में कुछ नए फीचर्स को अपनी वॉलेट सर्विस में शामिल किया है।
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से मोबाइल वॉलेट के उपयोग की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा है और ऐसे में मोबाइल वॉलेट कंपनियां जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक आदि भी देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग कर रही है। वहीं पेटीएम ने नोटबंदी के बाद कैशलेस सर्विस को और भी बेहतर और आसान बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। आइए जानते हैं पेटीएम द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए पांच नए फीचर्स और उनके उपयोग के बारे में।
1) डिजिटल वॉलेट से जुड़ें व्यापारी 50,000 रुपए तक स्वीकार कर सकते हैं: इस सर्विस की मदद से डिजिटल वॉलेट जुड़े व्यापारी 0 प्रतिशत चार्ज के साथ निपटान कर सकते हैं। डिजिटल वॉलेट से जुड़े दुकानदार अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल वॉलेट के माध्यम से हर महीने 50,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं अब पेटीएम वॉलेट सर्विस छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए भी उपलब्ध हो चुकी है जिसमें वह आसानी से सभी कार्ड पेमेंट को स्वीकार कर पाएंगे। जिसमें रूपे, वीजा, मास्टरकार्ड और मेस्ट्रोकार्ड शामिल हैं।
इसे भी देखें: पेटीएम वॉलेट में अब यूपीआई से जमा करें पैसे, जानें कैसे करता है कार्य
2) केवल एक क्लिक से जमा होंगे पैसे: डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम ने वॉलेट में पैसे डालने के लिए एक और विकल्प के लिए रूप में यूपीआर्इ की सुविधा मुहैया कराई है। जिसके बाद पेटीएम उपभोक्ता यूपीआई के माध्यम से पेटीएम वॉलेट में पैसे डाल सकेंगे।
3) फिंगरप्रिंट से सेट करें पेटीएम पासवर्ड: पेटीएम के इस नए फीचर के आने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप को लॉगइन रखकर उसे पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। पेटीएम एप को लॉक करने के लिए आप पिन कोड, पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट में से किसी भी आॅप्शन का चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में पेटीएम में इस फीचर को इनेबल करना होगा।
इसे भी देखें: एयरटेल ने ट्राई पर लगाया आरोप, जियो को लाभ दिलाने के लिए ट्राई ने तोड़े कई कानून
4) पेटीएम टोल फ्री नंबर: पेटीएम ने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एक और नई सर्विस टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है। पेटीएम द्वारा मनी ट्रांसफर के लिए लॉन्च किए गए 1800 1800 1234 टॉल फ्री नंबर का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को किसी प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।
5) पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन कर होगा भुगतान: पेटीएम द्वारा पेश किए गए इस फीचर की मदद से यूजर्स क्यूआर कोड को स्कैन कर उसे अपने मेल या व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकते है। जिसके बाद पेटीएम एप में उपर दाईं ओर कोने में दिए गए आॅप्शन स्कैन पेटीएम क्यूआर फ्रोम गैलेरी पर क्लिक कर भुगतान कर सकते हैं।
इसे भी देखें: ये 5 स्मार्टफोन जनवरी में दे सकते हैं भारतीय बाजार में दस्तक