
स्मार्टफ़ोन में 4,000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है और इसकी कीमत 1,299 युआन है। इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन चीन में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है।
अपने स्मार्टफोंस की फेहरिस्त को बढ़ाते हुए जिओनी ने चीन में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है जिसका नाम है जिओनी स्टील 2, इस स्मार्टफ़ोन में 4,000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है और इसकी कीमत 1,299 युआन है। इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन चीन में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। हालाँकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारत में कब तक पेश किया जाएगा, हालाँकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में जल्द ही पेश किया जा सकता है।
अगर जिओनी के इस नए स्मार्ट फ़ोन जिओनी स्टील 2 की बात करें तो इसमें आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल के साथ मिल रही है। साथ ही बता दें कि इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर भी मौजूद है साथ ही इसमें 3GB की रैम और 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज में इजाफा कर सकते हैं। बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
इसे भी देखें: MWC 2017 में लॉन्च हो सकता है नोकिया का ये एंडरॉयड स्मार्टफोन, नोकिया 8
फ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो जिओने स्टील 2 स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट
फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। साथ ही जैसा कि ऊपर भी बताया जा चुका है कि इसमें 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। साथ ही फ़ोन में 4G LTE सपोर्ट के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट भी दिया गया है। फ़ोन आपको जैज़ गोल्ड और गोल्ड ब्लैक रंगों में मिल जाएगा।
आपको बता दें कि चीन के बाज़ार में जिओनी पहले भी अपना एक शानदार और बैटरी पर ही आधारित स्मार्टफ़ोन M2017 पेश कर चुका है। इस स्मार्टफ़ोन में 3,500mAh क्षमता की दो बैटरी मौजूद हैं। यानी जिओनी आपको 7,000mAh क्षमता की बैटरी वाला स्मार्टफ़ोन पहले ही दे चुका है।
इसके अलावा जिओनी M2017 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की क्वाड HD AMOLED डिस्प्ले मिली, साथ ही यह ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर काम करता है। फ़ोन में 6GB की LPDDR3 रैम के साथ ड्यूल-कैमरा सेटअप भी दिया गया था।
इसे भी देखें: सैमसंग के गैलेक्सी एक्स में हो सकता है फोल्डेबल डिसप्ले
इसे भी देखें: शाओमी मी6 के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत