Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

गूगल वॉयस सर्विस में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी में गूगल

$
0
0
Google-logo

सर्च इंजन गूगल साल 2017 में अपनी गूगल वॉयस सर्विस में एक नया फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है।


सर्च इंजन गूगल साल 2017 में अपनी गूगल वॉयस सर्विस में एक नया फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है। गूगल वॉयस की वेबसाइट पर एक नया बैनर दिखाई दे रहा है। जिसमें सुझाव दिया जा रहा है कि नया गूगल वॉयस मौजूद है एक बार इसे ट्राई करें। इस बैनर में लिखा है ‘नया गूगल वॉयस यहां है’ और ट्राई न्यू का एक बटन भी दिखाई दे रहा है। लेकिन फिलहाल ये बटन काम नहीं कर रहा है।

इस न्यू बटन को क्लिक करने के बाद वेबसाइट दोबारा रिलोड हो जा रही है। बता दें काफी समय से गूगल वॉयस में कोई मेजर अपडेट देखने को नहीं मिला है। गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि गूगल होम उपयोगकर्ता अब डिवाइस का उपयोग नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करने में कर सकते हैं।

ये भी देखें: 5,100एमएएच बैटरी के साथ लेनोवो P2 भारत में लॉन्च, 16,999 रुपए से कीमत शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

टैक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल के वॉयस कमांड से डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे की ‘ओके गूगल’, टीवी पर नेटफ्लिक्स चलाना आदि ये नए फीचर के तौर पर इस्तेमाल किए गए हैं।

वॉयस कमांड किसी भी शो को रोकने में मदद करता है और वह भी बिना रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किए। इसके अलावा होम असिस्टेंट गूगल की तस्वीरों को देखने के लिए क्रोमकास्ट टीवी से कनेक्ट हो जाता है।

ये भी देखें: ये 5 स्मार्टफोन जनवरी में दे सकते हैं भारतीय बाजार में दस्तक

ये भी देखें: पोर्न देखने में ​चौथे नंबर पर है भारत, जानें कौन से देश हैं भारत से आगे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles