
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल पुराने एंडरॉयड वर्जन के स्मार्टफोन, आईफोन 3जीएस या आईओएस 6 यूजर्स नहीं कर पाएंगे।
पुराने एंडरॉयड वर्जन के स्मार्टफोन, आईफोन 3जीएस व आईओएस 6 और इससे कम पर चल रहे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स अब व्हाट्सएप का नहीं चला पाएंगे। बता दें कि पिछले साल 2016 में व्हाट्सएप द्वारा यह घोषणा की गई थी कि 2016 के अंत तक कंपनी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप सपोर्ट को बंद कर देगी। इनमें ब्लैकबेरी और नोकिया प्लेटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन शामिल थे। वहीं अब मैसेजिंग सर्विस कंपनी व्हाट्सएप ने पुराने एंडरॉयड वर्जन एंडरॉयड 2.1 और एंडरॉयड 2.2, विंडोज फोन 7 आईफोन 3जीएस और आईओएस 6 के यूजर्स के लिए सर्विस बंद कर दी है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म में नए एप फीचर्स को सपोर्ट करने की क्षमता नहीं है।
बता दें कि व्हाट्सएप ने पहले सभी ब्लैकबेरी (एंड्रॉयड नहीं) स्मार्टफोन और कुछ नोकिया हैंडसेट में व्हाट्सएप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी। लेकिन नवंबर में कंपनी ने इन यूजर्स के लिए 30 जून 2017 तक व्हाट्सऐप सपोर्ट बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था ‘हम ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया सिंबियन एस60 के लिए 30 जून 2017 तक सपोर्ट बढ़ा रहे हैं। ‘
व्हाट्सएप ने कहा है कि जो लोग व्हाट्सऐप पर अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें एक नए फोन पर अपग्रेड करने की जरूरत होगी। व्हाट्सएप में कई नए फीचर आने की उम्मीद है। 2017 में कंपनी एक नया फीचर लॉन्च कर सकती है जिससे किसी यूजर्स को मैसेज भेजे जाने के बाद डिलीट या एडिट किया जा सकता है।
व्हाट्सएप लगातार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है जिनका लाभ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं लिया जा सकता। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया था, जिसका उपयोग कर व्हाट्सएप उपभोक्ता अब वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर बाजार में उपलब्ध अन्य वीडियो कॉलिंग सर्विस को टक्कर दे रहा है। जिनमें एप्पल का फेसटाइम, माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप, गूगल डुओ और फेसबुक मैसेंजर एप शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने एंड टू एंड चैट इनक्रिप्शन, जीआईएफ सपोर्ट और स्नैपचैट की तरह फोटो एडिटिंग फीचर को भी पेश कर चुकी है।