Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

पेटीएम वॉलेट में अब यूपीआई से जमा करें पैसे, जानें कैसे करता है कार्य

$
0
0
paytm-stock-image

पेटीएम में अब उपभोक्ता यूपीआई की मदद से भी पैसे डाले जा सकते है। जानें कैसे करता है यह कार्य।


देश में नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार द्वारा कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले साल 8 नवंबर को पुराने 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाया गया। जिसके बाद मोबाइल वॉलेट कंपनियां जैसे पेटीएम में डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी बढ़ोतरी देखी गई। पेटीएम वॉलेट में पहले से ही नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की मदद से पैसे डालने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं अब डिजिटल पेमेंट के लिए कंपनी ने वॉलेट में पैसे डालने के लिए एक और विकल्प के लिए रूप में यूपीआर्इ की सुविधा मुहैया कराई है। जिसके बाद पेटीएम उपभोक्ता यूपीआई के माध्यम से पेटीएम वॉलेट में पैसे डाल सकेंगे।

जानें कैसे करें यूपीआई के माध्यम से पेटीएम में पैसे ट्रांसफर
पेटीएम द्वारा पेश किया गया नया विकल्प केवल वेब इंटरफेस पर ही उपलब्ध है। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम डॉट कॉम ओपेन कर वहां लॉगइन करना होगा। इसके बाद पेटीएम वॉलेट में उपर दाईं ओर कोने में एक आॅप्शन उपलब्ध होगा। जहां आपको पैसे टाइप करने हैं जितने आप जमा करना चाहते हैं और उसके बाद दाईं ओर उपलब्ध एड मनी पर क्लिक करना है। फिर पेमेंट पेज ओपेन होगा जहां आपको पेमेंट के तरीके का चयन करना है। भीम एप लॉन्च होने के बाद केवल 3 दिन में गूगल प्ले स्टोर टॉप चार्ट में पहले स्थान पर

paytm add money via upi

इस पेज पर बाएं पैनल में आपको पेमेंट के आॅप्शन मिलेंगे जिनमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई आॅप्शन शामिल है। यूपीआई पर क्लिक करने के बाद आपसे वर्चुअल पेमेंट एड्रेस पूछा जाएगा। आपका वर्चुअल एड्रेस आपके नंबर या नाम के मुताबिक कुछ इस तरह हो सकता है जैसे: thomascook@hdfcbank, tonystark@icici या 9820098200@hdfcbank।

यह आपकी यूपीआई आईडी पर कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजेगा। इसके बाद आपको अपना यूपीआई एप ओपेन करना है और उसमें चार अंकों वाला यूपीआई पिन डालना है जो कि आपको रिक्वेस्ट के साथ भेजा गया होगा। इसमें आपको दो आॅप्शन एक्सेप्ट और रिजेक्ट दिखाई देंगे। आपको एक्सेप्ट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका ट्रांजेक्शन पूरा होगा। वहीं यदि ट्रांजेक्शन पूरी नहीं होती तो पेटीएम पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। यदि आप अपने दोस्तों और परिवार से पैसे लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक अनुरोध सेंड करना होगा जिससे माध्यम से आसानी से पैसे जमा किए जा सकते हैं। आधार पेमेंट एप: जानें कैसे करें आसान तरीके से पेमेंट

paytm upi money sent

एड मनी के लिए पेश किया गया यूपीआई आॅप्शन बेहद ही आसान है। जब हमने भीम एप की मदद से यूपीआई आईडी बनाकर पैसे जमा करने की कोशिश की, जिसमें हमने ‘@upi’ का उपयोग किया तो किसी समस्या के कारण यह पूरा नहीं हो पाया और एरर दिया गया कि पेमेंट एड्रेस सही नहीं है। हमने फिर रिक्वेस्ट सेंड करने की कोशिश की जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की यूपीआई आईडी का उपयोग किया तो इसमें कोई समस्या उपलब्ध नहीं हुई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles