Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रिलायंस डिजिटल लाइफ एफ1 एस लॉन्च, कीमत: 9,599 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
reliance-digital-lyf-f1-s

रिलायंस डिजिटल ने नया स्मार्टफोन लाइफ एफ1एस को लॉन्च किया है जो कि एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित है और इसकी कीमत 9,599 रुपए है।


रिलायंस डिजिटल ने अपने लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन सीरीज में नया स्मार्टफोन लाइफ एफ1 एस को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,599 रुपए है और इसके साथ उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर प्राप्त होगा। जिसमें 31 मार्च तक अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल का लाभ लिया जा सकता है। ​एफ1 एस एंडरॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है और यह तीन रंग वेरियंट में उपलब्ध होगा। जिनमें ब्लैक, ग्रे और गोल्ड रंग शामिल है। बता दें हाल ही में रिलांस डिजिटल की ओर से लाइफ विंड 7एस को 5,499 रुपए की कीमत में लॉन्च कया गया था।

उपभोक्ता इस रिलायंस डिजिटल के इस स्मर्टफोन को खरीदकर 500 रुपए की जियो मनी पा सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ऑनलाइन वेबसाइट www.ajio.com पर उपलब्ध है। इससे पहले रिलायंस द्वारा लाइफ विंड 7एस और लाइफ विंड 7आई को लॉन्च कर चुकी है। इन दोनों स्मार्टफोन को भी बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही रिलांयस के एफ1 एस पर भी जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। रिलायंस डिजिटल लाइफ विंड 7एस लॉन्च, कीमत: 5,699 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

रिलायंस जिडजिटल लाइफ विंड 7एस के स्पेसिफिकेशन
लाइफ एफ1 एस में 5.2-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ( 1.8गीगाहर्ट्ज- 1.4गीगाहर्ट्ज) क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 (550एमएचजेड) दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए लाइफ एफ1 एस में एलइडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन क तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस डिजिटल लाइफ विंड 7आई, कीमत: 4,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अगर कीमत और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिलायंस के लाइफ एफ1एस को शाओमी रेडमी 3एस प्राइस, रेडमी नोट 3 और लेनोवो के6 पावर से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

शाओमी रेडमी 3एस प्राइम को 8,999 रुपए में बाजार में उपलब्ध है। अगर बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.4गीगाहर्ट्ज क्वालकोम स्नैपड्रेगन 4300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व 5-मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी, वोएलटीई, डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिए गए हैं। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है।

लाइफ एफ1एस को शाओमी रेडमी नोट 3 से भी टक्कर मिल सकती है। अगर बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन की तो यह स्मार्टफोन फुल मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें फिंगप्रिंट स्कैनर है। इसमें 5.5-इंच 1080पी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 650 चिपसेट पर कार्य करता है। रेडमी नोट 3 दो वेरिएंट 2जीबी रैम/16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह लोलीपॉप एंडरॉयड पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिए गए हैं। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को लेनोवो के6 पावर से टक्कर मिल सकती है जो कि 9,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू होगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए के6 पावर स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश उपलब्ध होंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जो कि रीयर कैमरा लैंस के बिल्कुल नीचे स्थित है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles