
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल वेरिएंट भारत में 30 दिसंबर को सेल के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एस7 ऐज को 56,900 रुपए में भारतीय उपभोक्ता खरीद पाएंगे।
सैमसंग ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस7 ऐज स्मार्टफोन के गोल्ड पिंक वेरिएंट को लॉन्च किया था। जिसके बाद भारत में गैलेक्सी एस7 ऐज गोल्ड पिंक, ब्लू कोरल, ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस7 ऐज गोल्ड पिंक कंपनी के सभी ई-स्टोर पर उपलब्ध है। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज के भारत में ब्लैक पर्ल को पेश करने की बात पर मोहर लगाते हुए सैमसंग ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया है। जिसके अनुसार गैलेक्सी एस7 ऐज ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट के साथ 30 दिसबंर को सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह 128जीबी वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है। इसे 56,900 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट 30 दिसंबर 2016 में भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इसे 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल गैलेक्सी एस7 ऐज पांच कलर वेरिएंट गोल्ड पिंक, ब्लू कोरल, ब्लैक ऑनिक्स सिल्वर प्लेटिनम और गोल्ड प्लेटिनम में उपलब्ध है। वहीं इसके सिल्वर टाइटेनियम कलर वेरिएंट गैलेक्सी एस7 ऐज को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। कंपनी द्वार हाल ही में गैलेक्सी एस7 ऐज के गोल्ड पिंक वेरिएंट के साथ कंपनी स्क्रीन रिपलेसमेंट का ऑफर दे रही है, जिसकी कीमत 990 रुपए है। वहीं, उपभोक्ता 1,990 रुपए की कीमत के गीयर वीआर को पा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को हाल ही में ब्लू कोरल वेरियंट पेश किया था। सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज अब गोल्ड पिंक कल वेरिएंट में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट में 5.5-इंच की डुअल एज कर्व ओएचडी सुपर एमलोइड डिसप्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर एक्सनॉस 8890 प्रोसेसर और क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी और 128जीबी वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस7 ऐज में ओआईएस फीचर के साथ 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,600एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को कुछ महीने पहले पिंक गोल्ड वेरियंट पेश किया था। अगर बात करें गैलेक्सी एस7 के स्पेसिफिकेशन की तो गैलेक्सी एस7 फोन में 5.1-इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है जो आपको साफ व स्पष्ट व्यू देने में सक्षम है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है जो स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग की सबसे नई तकनीक है। गैलेक्सी एस7 को एंडरॉयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।