
गोडैडी ने भारत में लॉन्च की वर्डप्रेस वेबसाइट। जिससे छोटे व्यापारियों को मिलेगी कार्य में सुविधा।
वेब होस्टिंग की एक प्रमुख कंपनी गोडैडी ने भारतीय बाजारों के लिए गुरुवार को वर्डप्रेस वेबसाइट लॉन्च किया, जिससे छोटे व्यापारियों, लोगों व वेब पेशेवरों को मदद मिलेगी। छोटे व्यापारी, लोग व वेब पेशेवर अब आसानी से अपने विचारों को वेबसाइट का रूप दे सकते हैं। ऑफर फीचर्स वर्ड प्रेस क्विक स्टार्ट विजार्ड वेबसाइट के निर्माण की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
गोडैडी इंटरनेशनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष एंड्र्यू लो ए की ने कहा, “एक वेबसाइट पाना तथा उसका संचालन करना छोटे व्यापारियों के लिए छोटी बात नहीं है और हमारा उद्देश्य ऐसे छोटे व्यापारियों तथा उन्हें सपोर्ट देने वालों की कम से कम कीमत में सॉल्यूशंस प्रदान कर मदद करना है।”
फीचर के आधार पर वर्डप्रेस वेबसाइट्स 99 रुपये से 549 रुपये की मासिक कीमत पर तीन विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं। की ने कहा, “गोडैडी वर्डप्रेस वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि वेबसाइटों का निर्माण कम लागत में हो और यह एक शक्तिशाली वेबसाइट के निर्माण का आसान तरीका है।” व्हाट्सएप बैकअप फोल्डर को अब देख सकते हैं गूगल ड्राइव पर जानें कैसे
गौरतलब है कि गोडैडी ने कुछ समय पहले ही छोटे व्यापारियों के डिजिटल विकास के लिए भारतीय भाषा में इसे उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद ही कंपन ने गोडैडी को हिंदी सहित तमिल औरा मराठी भाषा में भी उपलब्ध करा दिया था। गोडैडी की कस्टमर सपोर्ट सुविधा अब तीने भाषाओं में कार्य करती है।
गोडैडी भारत की पहली इंटरनेट डोमेन रजिस्टर वेब होस्टिंग कंपनी है, जो स्थानीय स्तर पर जाकर क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में उत्पाद एवं कस्टमर सेवाएं प्रदान कर रही है। गोडैडी की कार्ययोजना का उद्देश्य स्थानीय भाषा में सेवाएं प्रदान करना है, जो भारत में इंटरनेट का विकास प्रदर्शित करता है। इसमें क्षेत्रीय स्थानों का महत्वपूर्ण योगदान है। पेटीएम एप को पासवर्ड से कर सकते हैं प्रोटेक्ट, जानें कैसे करें उपयोग