
चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी स्मार्टफोन बाजार में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाने के बाद अब जल्द ही आॅटो मोबाइल के क्षेत्रा में कदम रखने की तैयारी में है। शाओमी अब जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। चाइना की वेबसाइट वेइबो पर आए एक टीजर में दिए गए संकेत से अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाली है। साथ ही यह भी अफवाह है कि कंपनी साल 2014 से इलेक्ट्रिक कार बनाने का काम कर रही है।
वैसे शाओमी के ऑटोमोबाइल कारोबार में आने की अफवाह काफी समय से चली आ रही है। वहीं चीनी सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को प्रोत्हासन देने के लिए शाओमी के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में न होने के बाद भी कंपनी को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आने की अनुमति दे दी है। अगर शाओमी द्वारा चाइना की वेइबो बेवसाइट पर जारी एक टीजर के बाद अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो कंपनी 12 दिसंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। इस टीजर में किसी वाहन के होने का संकेत साफ दिया गया है।
टीजर में गाड़ी के पहियों के निशान दिखाए गए हैं। जिसका मतलब साफ है कंपनी किसी वाहन को पेश करने वाली है। वहीं इस टीजर में इलेक्ट्रोनिक एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ( ई-एबीएस) के होने की पुष्टी की गई है। फिलहाल ये साफ नहीं कहा जा सकता कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी क्योंकि टायर के निशान और ये फीचर एक इलेक्ट्रिक बाइक के भी हो सकते हैं।
वहीं, शाओमी के सीईओ ली जून ने पिछले साल चाइना एंटरपर्नर फॉर्म की 15वीं वार्षिक बैठक में कहा था कि आने वाले 5 साल तक कंपनी किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग के बारे में नहीं सोच रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आने वाले 3 से 5 साल तक हम अपने प्रोड्क्ट्स की तरफ ध्यान देंगे। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन निर्माता लीईको कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उतरने के लिए 1.8 बिलियन का प्रोजेक्ट लगाने वाली है। हाल ही में फोर्बस में दी गई जानकारी की बात करें तो कंपनी कार फैक्ट्री सेटअप के लिए 3 बिलियन का इनवेस्टमेंट करने वाली है।
गार्जियन वेबसाइट के अनुसार अगर शाओमी इलेक्ट्रिक कार बाजार में आती है तो यह बिल्कुल सही समय होगा क्योंकी ईलेक्ट्रोनिक कार का भविष्य काफी उज्जवल है। वहीं, ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में यह भी भविष्यवाणी की गई है कि ईलेक्ट्रोनिक वाहनो की बिक्री वर्ष 2040 में 41 लाख तक पहुंच जाएगी।
बता दें कि इससे पहले शाओमी एक इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर चुकी है। जिसे क्यूआईसाइकिल का नाम दिया गया। इस साइकिल को 2999 युआन (लगभग 30,699 रुपए) में लॉन्च किया गया था। कार्बन फाइबर से बनाई गई इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो इसे चलाएगा। इसके अलावा राइडर के पैडलिंग में मदद करने के लिए 250 वॉट 36वी का मोटर लगाया गया है। पावर के लिए इसमें बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम से लैस एक पैनासोनिक की 18650एमएएच की बैटरी लगाई गई है। बैटरी फुल चार्ज करने पर इस साइकिल को 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इससे पहले भी शाओमी ने फोन के अलावा कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स में एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क, एयर कंडिशन्स, वॉटर प्यूरिफायर, पावर बैंक, कैमरा और राउटर्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।