
व्हाट्सएप पर डाटा बैकअप आॅप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डाटा गूगल ड्राइव पर सेव हो जाता है जिसे अब आप एक फोल्डर के रूप में देख सकते हैं।
लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप का उपयोग करते समय अक्सर उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप डाटा बैकअप की सलाह दी जाती है। खासतौर पर जब आप अपना स्मार्टफोन बदलते हैं तब इसकी अधिक आवश्यकता होती है ताकि आपका जरूरी डाटा बैकअप में सुरक्षित रहे। जिसके बाद आप उसे जब चाहें तब रिस्टोर कर सकते हैं। एंडरॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के पास समय—समय पर डाटा बैकअप का आॅप्शन आता है। वहीं उपभोक्ता व्हाट्सएप सेटिग्स में जाकर भी गूगल ड्राइव आॅप्शन पर जाकर बैकअप ले सकते हैं। किंतु बैकअप लेने के बाद शायद आपने कभी गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप कंटेंट नहीं देखा होगा।
व्हाट्सएप डाटा बैकअप लेने के बाद क्या आपने कभी गूगल ड्राइव पर इस कंटेंट को देखा है? शायद नहीं क्योकिं अक्सर बैकअप लेने के बाद उपभक्ता व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर डाटा रिस्टोर कर लेते हैं। एंडरॉयडपुलिस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब एंडरॉयड फोन उपभोक्ता गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप बैकअप फोल्डर को देख सकते हैं।
व्हाट्सएप बैकअप फोल्डर गूगल ड्राइव के वेब और मोबाइल दोनों वर्जन पर उपलब्ध होगा। जिसे आप गूगल ड्राइव पर बाईं ओर दिए गए पैनल में ट्रैस फोल्डर के बिल्कुल नीचे बैकअप फोल्डर में देख सकते हैं। यह फोल्डर व्हाट्सएप फोल्डर नाम से वहां पर स्थित होगा। आप यहां से व्हाट्सएप बैकअप को रिस्टोर करने के अलावा उसे वहां से डिलीट भी कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता अपने एंडरॉयड एप्स और गेम के लिए आॅटोमेटिक बैकअप को आॅफ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डिवाइस की मैन्यू सेटिंग में जाना होगा।
व्हाट्सएप मैसेजिंग एप में बैकअप फीचर को साल 2015 में शामिल किया गया था। जिसके बाद उपभोक्ताओं को गूगल अकाउंट की मदद से व्हाट्सएप डाटा बैकअप करने की सुविधा मिली। एंडरॉयड उपभोक्ता अपने गूगल अकाउंट को व्हाट्सएप से जोड़ सकते है। जबकि आईओएस आईओएसी उपभोक्ता आईक्लाउड पर अपना व्हाट्सएप बैकअप सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप में उपभोक्ताओं को बैकअप चयन की भी सुविधा दी जाती है जिसमें रोजाना, हफ्ता या एक महीने में से किसी भी एक बैकअप आॅप्शन को चुना जा सकता है और उसी के अनुसार आपका बैकअप सेव होगा। इसके लिए आपको केवल टैप आॅन बैकअप पर क्लिक करने की आवश्यकता है। यदि आप अधिक वीडियो का बैकअप लेना चाहते हैं और अपना सेलुलर डाटा खर्च नहीं करना चाहते तो आप बैकअप के लिए वाईफाई नेटवर्क का चयन कर सकते हैं। अन्यथा आपके पास वाईफाई + सेलुलर का भी आॅप्शन उपलब्ध है।
इसके लिए आप व्हाट्सएप सेटिंग -> चैट एंड कॉल्स -> चैट बैकअप पर जाकर डाटा बैकअप ले सकते हैं। वहीं यदि आप अपने आखिरी डाटा बैकअप के बारे में जानना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव सेटिंग में जाकर आसानी से देख सकते हैं। गूगल ड्राइव सेटिंग में आपको बैकअप के कई आॅप्शन मिलेंगे, जैसे Daily / Weekly / Monthly / Only When I Tap ‘Backup’ or Never। इनमें से आप सुविधानुसार किसी भी आॅप्शन का चयन कर सकते हैं।