Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में नहीं होगा 3.5 एमएम हेडफोन जैक: रिपोर्ट

$
0
0
Samsung Galaxy Note 7 replacement units reportedly facing overheating, battery drain issues

सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन में ऑडियो जैक नहीं देगी। फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारियां और खुलासे सामने आ चुके हैं।


सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर को लेकर एक खबर सामने आई है की कंपनी अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं देगी। सैमसंग एस8 में फ्रंट कैमरा एक ऑटो फोकस फीचर के साथ आएगा। अगर 3.5 एमएम हेडफोन जैक न होने की खबरों को सच माना जाए तो सैमसंग भी लेईको, मोटोरोला और एप्पल जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। इन कंपनियों ने हाल ही में लॉन्च अपने स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिए हैं।

सैममोबाइल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 में सिर्फ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा और यह फोन एक 3.5 एमएम हेडफोन-टू-यूएसबी टाइप-सी अडेप्टर के साथ आएगा। इसका मतलब है कि गैलेक्सी एस8 यूजर को म्यूजिक सुनने के लिए ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल करना होगा। इससे पहले एक जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोम में प्रेशर-सेंसिटिव डिस्पले टेक्नोलॉजी ऐप्पल की 3डी टेक्नोलॉजी की तरह काम कर सकती है। इस तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले आईफओन 6एस में किया गया था।

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में सिर्फ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। और यह फोन एक 3.5 एमएम हेडफोन-टू-यूएसबी टाइप-सी अडेप्टर के साथ आएगा। इसका मतलब है कि गैलेक्सी एस8 यूज़र डिवाइस के चार्ज होने के दौरान हेडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर इसे सच माना जाए तो सैमसंग भी लेईको, मोटोरोला और ऐप्पल जैसे हैंडसेट निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। इन कंपनियों ने हाल ही में लॉन्च अपने स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया है।

सैममोबइल की एक और रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 में क्वाड एचडी रेजल्यूशन के साथ आरजीबी सुपर एमलोड पैनल दिया गया है। जिसकी मदद से गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन और शार्पर और पिक्चर क्लालिटी उच्च श्रेणी की आएगी। सैममोबाइल के मुताबिक, एक नए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन जिसे यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में भरा गया है उसमें ‘स्मार्ट एएफ’ का इस्तेमाल किया गया है। इससे फ्रंट कैमरे में यह फीचर आने की उम्मीद है। ट्रेडमार्क एप्लिकेशन में मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट कंप्यूटर, ऑटोफोकस फोटोग्राफिक कैमरा फॉर मोबाइल फोन, स्मार्टफोन जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग स्टैंडर्ड आरजीबी अरेंजमेंट देगी। इसके अलावा इसमें गैलेक्सी एस7 की तरह ही 2के रिजॉल्यूशन स्क्रीन होगा। ऑटो फोकस कैमरे के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में जेंडर पहचानने का एक अलग फीचर जोड़ा गया।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में लगा डिसप्ले शओमी एमआई मिक्स-लाइक-बेजल स्मार्टफोन की एज डिस्पले जैसा हो सकता है। वहीं, खबरों के अनुसार गैलेक्सी एस8 को दो 6जीबी रैम और 8जीबी रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी एस8 में 5.5इंच 4के का कर्व डिसप्ले दिया जा सकता है। साथ ही माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस8 एक स्पेशल ऑपटिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग चिपसेट पर पेश कर सकती है। जिसमें स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर पर आधारित डिवाइस केवल यूएस में उपलब्ध होगा, जबकि अन्य देशों में एक्सनोस 8895 चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो गैलेक्सी एस8 में एंडरॉयड 7.0 नगेट दिया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,200एमएएच की बैटरी उपलब्ध हो सकती है। लेकिन, आधिकारिक जानकारी मिलने तक इन खबरों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles