
मोटोरोला भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मोटो एम हो सकता है।
काफी समय से चर्चा है कि मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटो एम लॉन्च कर सकती है। कंपनी द्वारा ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कुछ समय पहले एक टीजर पोस्ट कर जल्द ही नए स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई थी। वहीं अब कंपनी ने आॅफिशियल तौर पर नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी देते हुए लॉन्च का मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। भेजे जा रहे मीडिया इनवाइट के अनुसार मोटोरोला का लॉन्च इवेंट 13 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा। किंतु कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में इनवाइट में खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मोटो एम हो सकता है। जिसे कंपनी ने इसी महीने चाइना में लॉन्च किया था। चाइना में मोटो एम को 1,999 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपए) में पेश किया था। माना जा रहा है कि भारत में भी मोटो एम को लगभग इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो एम को मोटो जी4 प्लस का ही प्रीमियम वेरिएंट माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फोन में करीब सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर जी4 प्लस के समान हो सकते हैं। मोटो एम को ऑनर 8 स्मार्ट और शाओमी एमआई 5 से टक्कर मिलने की उम्मीद है।
मोटोरोला मोटो एम के स्पेसिफिकेशन और फीचर
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो मोटोरोला मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गई है, जिसे माइक्रोएड कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा। इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोटो एम में एंडरॉयड 7.0 नगेट दिया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए जा सकता है।
गौरतलब है कि इस साल मई महीने में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मोटो जी4 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश कि थे मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस। मोटोरोला मोटो जी4 प्लस को 16जीबी और और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया था, जिनकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपए और 14,499 रुपए रखी गईं थीं।
मोटोरोला मोटो जी4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुलएचडी डिसप्ले दिया गया था। फोन में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन थी। हालांकि अब तक मोटो जी सीरीज में एचडी रेजल्यूशन के ही फोन उपलब्ध थे। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड थी।