Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लेनोवो योगा बुक भारत में 13 दिसंबर को होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Lenovo Yoga Book_1

लेनोवो भारतीय बाजार में कंवर्टिबल लैपटॉप योगा बुक को 13 दिसंबर को लॉन्च करेगा। जिसे कंपनी इस साल आईएफए 2016 में प्रदर्शित कर चुकी है।


लेनोवो ने इस साल हुए आईएफए 2016 में नए टैबलेट योगा बुक का प्रदर्शन किया था। जो कि दुनिया को सबसे स्लिम व हल्का टू इन वन टैबलेट है। यह टैबलेट अक्टूबर के अंत में यूएस में सेल के लिए उपलब्ध हुआ जहां इसकी कीमत 499 डॉलर यानि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 34,000 रुपए है। वहीं अब यह टैबलेट भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लेनोवो योगा बुक 13 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा किंतु अभी भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

योगा बुक टू इन वन के आकार की बीत करें तो यह 9.6एमएम स्लिम है और इसका वजन 690 ग्राम है। नया योगा बुक केवल स्लिम ही नहीं है बल्कि इसमें नया डिजाइन भी दिया गया है। इस टू इन वन टैबलेट में दो स्क्रीन दी गई है। पहला डिसप्ले टचस्क्रीन है जबकि दूसरे डिसप्ले में टच सेंसिटिव सरफेस दिया गया है। जिसे क्रिएट पैड भी कहा जा सकता है। जिस पर उपभोक्ता स्टायलस की सपोर्ट से लिख सकते हैं व कुछ पेंट भी कर सकते हैं। जब आप क्रिएट पैड पर स्टायलस का उपयोग करेंगे तो वह आपको डिसप्ले पर दिखाई देगा।

लेनोवो का कहना है कि इसमें दिए गए कीबोर्ड की मदद से उपभोक्ता अपनी टाइपिंग की आदत को और भी बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए इसमें प्रीलोडेड आर्टिफिशियल ​लर्निंग सॉफ्टवेयर दिया गया है। जो टाइपिंग में आपकी मदद करेगा। साथ ही इसमें सेंसिटिव हैथ्प्टक तकनीक प्रयोग की गई है जो कि टाइपिंग के दौरान होने वाली गलतियों को हटाने में उपभोक्ता की मदद करती है।

लेनोवो योगा बुक में उपभोक्ता स्टायलस का डुअल उपयोग कर पेपर और स्क्रीन दोनों जगह लिख सकते हैं। लेनोवो के अनुसार स्टायलस को रीयल पेन कहा जा सकता है। जिसकी मदद से उपभोक्ता ड्रॉ करने के लिए पेंसिल व पेंटब्रश की तरह इसे उपयोग कर सकते हैं। खास बात है कि स्टायल के लिए आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि स्टेंडर्ड इंक टिप्स की मदद से इसमें इंक बदली जा सकती है। लेनोवो के6 पावर की दूसरी सेल 13 दिसंबर को, कंपनी का दावा पहली सेल में बिके 50,000 स्मार्टफोन

लेनोवो योगा बुका दो वर्जन में लॉन्च होगा। जिसमें एक वर्जन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो और दूसरा विंडोज पर आधारित होगा। दोनों ही वेरियंट में 10.1-इंच का आईपीएस फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस उपलब्ध है। इस डिवाइस में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है। यह टैबलेट इंटेल एटॉम एक्स5 प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 8,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार एंडरॉयड वर्जन पर 15 घंटे का बैकअप और विंडोज पर 13 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles