
माइक्रोमैक्स ने 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले दो स्मार्टफोन को बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया है। माइक्रोमैक्स वीडियो 2 और वीडियो 2 के नाम से लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 4,440 रुपए है।
माइक्रोमैक्स ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में नई सीरीज वीडियो को शामिल किया है। जिसके अंतर्गत कंपनी ने दो एंडरॉयड स्मार्टफोन वीडियो 1 और वीडियो 2 को लॉन्च किया है। दोनों ही नए स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोमैक्स वीडियो 1 की कीमत 4,440 रुपए और वीडियो 2 की कीमत 4,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो सिम बंडल के साथ उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से उपभोक्ता जियो आॅफर के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त वीडियो व वॉयस कॉलिंग आॅफर का लाभ अगले तीने महीने तक उठा सकते हैं।
रिलायंस जियो ने हाल ही में हैप्पी न्यू ईयर आॅफर को पेश किया है जिसमें मुफ्त सर्विस 31 मार्च 2017 तक प्राप्त होगी। जियो के नए आॅफर में उपभोक्ता मुफ्त वॉयस व व वीडियो कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड 4जी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं माइक्रोमैक्स वीडियो स्मार्टफोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित हैं और इसमें प्रीलोडेड एप के तौर पर गूगल ऐलो और गूगल डुओ जैसे मैसेजिंग एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी वीडियो सीरीज में वीडियो 3 और वीडियो 4 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।
माइक्रोमैक्स वीडियो 1 के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स वीडियो 1 में 4-इंच का डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के तौर पर इसमें 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1,600एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई के अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं।
माइक्रोमैक्स वीडियो 2 के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स वीडियो 2 में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फाटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का रीयर और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 1,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस बजट श्रेणी में माइक्रोमैक्स के वीडियो स्मार्टफोन को अल्काटेल पिक्सी 4 और रिलायंस डिजिटल लाइफ 7आई से टक्कर मिल सकती है। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है और इनमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है।
अल्काटेल पिक्सी 4 में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए टीएफटी डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
रिलायंस डिजिटल लाइफ विंड 7आई में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल रीयर दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 2,250एमएएच की बैटरी दी गई है।