
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने आइरिस एक्स1 सेल्फी फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फी फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ ही इसे ब्यूटीफाई साॅफ्टवेयर से लैस किया गया है जो सेल्फी को बेहतर बनाता है। लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी की कीमत 6,777 रुपए है।
फोन में 4.5—इंच की आईपीएस डिसप्ले है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जो आॅटोफोकस फीचर से लैस है। मेन कैमरे के साथ भी फ्लैश मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी को जेस्चर फीचर से लैस किया गया है। इसमें आप ‘वी’ बोलकर फोटो ले सकते हैं। इसके अलवा ‘कैप्चर’ और ‘चीज’ का भी विकल्प दिया गया है जो आज कल साधारणत: कैमरे में देखा जाता है। फोन फुल एचडी वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है।
बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है। लावा आइरिस एक्स 1 सेल्फी को एंडरॉयड आॅपरेटिंग 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है।
पावर बैकअप के लिए लावा आइरिस एक्स1 में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। विक्रय के लिए लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।