
सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दुनिया को एक सूत्र में बांधने वाले फेसबुक के जनक मार्क जुकरबर्ग ने जैसे ही यह जानकारी दी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं, उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया।
जुकरबर्ग ने लिखा है कि “मेरे और प्रिसिला के पास आपको बताने के लिए बहुत ही खास खबर है। जल्द ही हमारे घर एक नन्ही बिटिया आने वाली है। यहां से हमारी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है” इस खबर को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।
फेसबुक पर उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट डाली है जिसमें लिखा है कि “मैं बहुत खुश किस्मत हूं कि मुझे दुनिया भर के लोगों की जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिला। मेरी पत्नी प्रिसिला एक डॉक्टर है और शिक्षाविद् भी। उसकी वजह से मुझे फिलेंथ्रॉपी के माध्यम से इस कम्यूनिटी को जानने का मौका मिला। अब हमारी कोशिश अपने बच्चे और आने वली नई पीढ़ियों के लिए इस दुनिया को और बेहतर बनाने की है।”
उन्होंने पहली बार मिसकैरिज के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है “पिछले दो सालों से मैं और मेरी पत्नी बच्चे की कोशिश कर रहे थे इस दौरान तीन बार मिसकैरिज भी हुआ। दुनिया में ज्यादातर लोग इस बारे में बात करने से कतराते हैं लेकिन मेरा मानना है कि इस पर खुल कर बात करनी चाहिए। इससे सहनशीलता मिलती है और लोगों को नई समझ आती है।”
“बच्चा और प्रिसिला दोनों स्वस्थ हैं। इस बारे में मेरे डॉगी को फिलहाल कुछ मालूम नहीं है। उसे पता नहीं कि क्या हो रहा है। अल्ट्रासाउंड में बेबी ने अंगूठा दिखाकर लाइक दिया। मैं इस बात को लेकर आस्वस्त हूं कि आने वाले दिनों में मेरी जिम्मेदारियों को वही संभालेगी।” जुकरबर्ग ने लिखा है।