
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी माॅडल को भारत में पेश किया है। इस साल फरवरी में ही इस फोन का प्रदर्शन किया गया था लेकिन अब जाकर यह सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। यह फोन सैमसंग इंडिया ईस्टोर पर 11,100 रुपए में उपलब्ध है।
इस फोन की जानकारी सबसे पहले फोनअरीना ने दी है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही, 1.25गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें 64जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्स्ल का है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
दोहरा सिम आधारित सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी में 4जी एलटीई के अलावा वाईफाई, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 संस्करण उपलब्ध है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है।
कंपनी ने हाल में दो अन्य 4जी डिवाइस गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 का भी प्रदर्शन किया था। पंरतु ये फोन सिर्फ आॅनलाइन के लिए उपलब्ध हैं जबकि सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।