
असूस जेनफोन 3 मैक्स को इसी साल पहली बार वियतनाम में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 4,100एमएएच की बैटरी और 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा उपलब्ध है।
असूस ने इस साल जुलाई में जेनफोन 3 मैक्स की घोषणा की थी जो कि 9 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह असूस जेनफोन सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है जिसे वियतनाम में जेनफोन 3 लेजर के साथ पेश किया गया था। जिसकी कीमत 200 डॉलर यानि लगभग 13,400 रुपए थी। असूस जेनफोन 3 मैक्स में मेटल बॉडी डिजाइन और बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च किए गए जेनफोन मैक्स का ही सफल वर्जन है। जेनफोन मैक्स में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं जेनफोन 3 मैक्स में चिपसेट, कैमरा, बैटरी और डिसप्ले आकार में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
असूस जेनफोन 3 मैक्स के स्पेसिफिकेशन
जेनफोन 3 मैक्स में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि जेनफोन मैक्स में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले था। वहीं जेनफोन 3 मैक्स 64-बिट क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 5.5 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम और 3जीबी रैम वाले दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
असूस जेनफोन 3 मैक्स में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध होगा जिसमें पीडीएएफ और लेजर आॅटो फोकस की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। दोनों ही कैमरों में फुल एचडी रेजल्यूशन के साथ वीडियो शूट की की क्षमता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 20 घंटे का टॉकटाइम और 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। साथ ही चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित असूस जेनफोन 3 मैक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी के साथ वोएलटीई सपेार्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। साथ ही स्मार्टफोन में खास फीचर के तौर पर रीयर फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है।
असूस जेनफोन मैक्स को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें असूस ट्रूविविद फुल स्क्रीन लेमिनेशन तकनीक के साथ 5.5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 64-बिट क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 3जीबी रैम दी गई हैं। वहीं इसमें एड्रीनो 306 और एड्रीना 405 जीपीयू उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। असूस जेनफोन मैक्स तीन वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं जेनफोन 3 मैक्स भी तीन वेरियंट में ही उपलब्ध होगा।
यदि भारत में असूस जेनफोन 3 मैक्स 13,400 रुपए में लॉन्च होता है तो इसके प्रतियोगी के रूप में कई स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है। जिनमें इनफोकस इपिक 1, लेईको ले 2 और मोटो जी4 प्लस शामिल हैं। इनफोकस इपिक 1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे डेकाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 3जीबी रैम है और इसकी कीमत 12,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 128जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है।
लेईको ले 2 की कीमत 11,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,000एमएएच की बैटरी है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं।
मोटो जी4 प्लस में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और टर्बोपावर सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 128जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 4जी एलटीई और डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध हैं।