Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शाओमी ने लॉन्च किया रिचार्जेबल एयर फिल्टर के सा​थ एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क

$
0
0
xiaomi air mask

शाओमी ने रिचार्जेबल एयरफिल्टर और बैटरी के साथ एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क ​को लॉन्च किया है। फिलहाल यह एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क चाइना में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 89 यूआन यानि लगभग 900 रुपए है।


शाओमी ने ओएलईडी डिसप्ले के साथ इसी महीने मी एयर प्यू​रीफायर को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क को चाइना में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया है। चाइना में इस मास्क को मी क्राउडफंडिंग पेज पर 89 यूआन यानि लगभग 900 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इस एयर मास्क की खासियत है कि इसमें दी गई एयर फिल्टर रिचार्ज की सुविधा है।

मी एयर मास्क पहली बार गिजमोचाइना पर शाओमी के क्राउडफंडिंग पोर्टल के माध्यम से लिस्ट हुआ। इसमें दिए गए फिल्टर में पीएम2.5 के 99 प्रतिशत फिल्टर एक्यूरेसी हासिल करने की क्षमता है। फिल्टर के साथ ही इसमें अल्ट्रा थिन फेन भी ​दिया गया है। इसमें आॅन और आॅफ के लिए पावर बटन की सुविधा है। साथ ही स्पीड को तीन लेवल तक कंट्रोल भी किया जा सकता है। वहीं इसमें नीचे की ओर एक माइक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी स्थित है। इस एयर मास्क में दिए गए एयर फिल्टर को आसानी से फिल्टर किया जा सकता है। शाओमी का यह एंटी-पॉल्यूशन मास्क पॉलिमर लीथियम-आयन बैटरी से लैस है जो कि कंपनी के अनुसार 3-4 घंटे में फुल चार्ज होने में सक्षम है।

शाओमी के इस एंटी पॉल्यूशन एयर मास्क का वजन 50.5 ग्राम है और यह हाई फाइबर टेक्सटाइल से निर्मित है। यह ग्रे और सफेद रंग के आॅप्शन में उपलब्ध होगा। दी गई जानकारी के अनुसार इसका यह वजन में काफी हल्का है और कॉम्पेक्ट डिजाइन ले-आउट के साथ उपलब्ध है। फिलहाल शाओमी एयर मास्क चाइना में उपलब्ध है जबकि भारत में इसकी आवश्यकता अधिक है। खासतौर से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाको में दिवाली के बाद हुए प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क काफी जरूरी हो गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में इस एंटी पॉल्यूशन मास्क को लॉन्च कर सकती है।

चाइना में 11 नवंबर को सिंगल्स डे का आयोजन होना है और ऐसे में कंपनी हर दिन एक नया प्रोडेक्ट लॉन्च कर रही है। पिछले साल शाओमी ने सिंगल्स डे के दौरान डिवाइस सेल में रिकॉर्ड बनाया था। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 4ए, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वहीं कुछ हफ्तों में ही कंपनी ने मी नोट 2 और मी मिक्स जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही बजट श्रेणी में रेडमी 4ए, रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने मी पीएम2.5 डिटेक्टर को भी लॉन्च किया है जिसके माध्यम से एयर क्वालिटी को चेक किया जा सकता है। वहीं कंपनी ने मी आईएच राइस कूकर, मी बनी ​इंटेलिजेंट बिल्डिंग ब्लॉक रोबोट, मी स्पोर्ट वॉटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ ब्लूटूथ हेडसेट को भी चाइना में लॉन्च किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles