Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

वोडाफोन ने पलवल में लॉन्च की 4जी सर्विस

$
0
0
vodafone-logo

वोडाफोन ने हरियाणा के पलवल में सुपरनेट 4जी सेवा को लॉन्च कर दिया है। देशभर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निमार्ताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी इनेबल्ड हैंडसेट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने पलवल में अपनी सुपरनेट 4जी सेवा के लॉन्च की घोषणा की है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि अगले कुछ महीनों में 4जी सेवाएं पूरे हरियाणा में शुरू कर दी जाएंगी। वोडाफोन के उपभोक्ता अब उत्कृष्ट नेटवर्क सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा अपनी वॉयस एवं डाटा संबंधी सभी जरूरतों के लिए हर समय पूरे आत्मविश्वास के साथ कनेक्टेड रह सकेंगे। प्रभावी 1800एमएचजेड बैंड पर यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को मोबाइल माई-फाई एवं डोंगल के माध्यम से तेज गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। देशभर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निमार्ताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी इनेबल्ड हैंडसेट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन सुपरनेट 4जी उन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगा जो तेज गति पर वीडियो और म्युजिक डाउनलोड/अपलोड करना चाहते हैं, सहज वीडियो चैट का लाभ उठाना चाहते हैं या बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा ऐप्स पर कनेक्ट होना चाहते हैं। उपभोक्ता कई अन्य फीचर्स जैसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं दो-तरफा वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

हरियाणा में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाएं सशक्त फाइबल बैकहॉल पर बनाई गई हैं तथा इसके नए एवं अत्याधुनिक नेटवर्क पर सुपरफास्ट 3जी सेवाओं द्वारा समर्थित हैं। इस लांच के साथ, वोडाफोन हरियाणा में अपने खुद की अत्याधुनिक, कॉन्वर्जेन्ट रेडियो प्रोद्यौगिकी पर 2जी/3जी/4जी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। 4जी वोएलटीई के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस डिजिटल लाइफ एफ8 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत: 4,199 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

कंपनी के हरियाणा बिजनेस हेड मोहित नारू ने कहा, “हरियाणा राज्य में हमारे 50.5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं। करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, बहादुरगढ़, जिंद रेवाड़ी और पलवल के मुख्य कारोबारी एवं रिहायशी इलाकों से शुरुआत करने के बाद वोडाफोन अब रेवाड़ी में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और चरणबद्ध तरीके से इन सेवाओं को पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि लॉन्च की दूसरी प्रावस्था में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं को साल के अंत तक देश के 1000 अन्य नगरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

हाल ही में वोडाफोन ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नई क्रांतिकारी अवधारणा ‘वोडाफोन फ्लेक्स’ को लॉन्च किया। यह वॉइस, डेटा या एसएमएस के लिए बिना किसी प्री-फिक्स्ड कोटा के उपलब्ध है।वोडाफोन फ्लेक्स 119 रु (325 फ्लेक्स), 199 रु (700 फ्लेक्स), 299 रु (1200 फ्लेक्स) और 399 रु (1750 फ्लेक्स) की कीमतों में उपलब्ध हैं। आप आकर्षक कीमत के साथ ही अतिरिक्त पैक्स का लाभ भी उठा सकते हैं। व्हाट्सएप पर आईओएस उपभोक्ता बना सकते हैं फोटो को जीआईएफ इमेज, जानें कैसे करें उपयोग

वोडाफोन फ्लेक्स का लाभ उठाने के लिए आप वोडाफोन के किसी भी रिटेल आउटलेट पर जा सकते हैं या फिर लाॅग आॅन करें और अपनी ज़रूरत के अनुसार फ्लेक्स का विकल्प चुनें जो एक ही प्लान में आपको टाॅकटाइम, एसएमएस, इंटरनेट, सस्ते डाटा कनेक्शन और रोमिंग के सभी फायदे उपलब्ध कराएगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles