
एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो अपने वेलकम आॅफर की मुफ्त सर्विस की समय सीमा को बढ़ाकर मार्च 2017 तक उपलब्ध करा सकती है।
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो 5 सितंबर को कमर्शियल तौर पर लॉन्च हुआ था जिसके बाद एक महीने से भी कम समय में इससे 16 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़े। रिलायंस जियो द्वारा उपभोक्ताओं को वेलकम आॅफर मुहैया कराया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन 4जीबी मुफ्त डाटा का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा वेलकम आॅफर में कई और सर्विस जैसे लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, मूवी आॅन डिमांड और म्यूजिक सर्विस आदि शामिल हैं। लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि उपभोक्ता वेलकम आॅफर के अंतर्गत मिलेन वाली इन मुफ्त सर्विस का लाभ दिसंबर 2016 तक उठा सकते हैं। वहीं अब सामने आई जानकारी कंपनी इस मुफ्त सर्विस की समय सीमा को बढ़ा कर मार्च 2017 तक कर सकती है। इसके पीछे कंपनी का मुख्य लक्ष्य अगले साल तक 100 मिलियन उपभोक्ताओं को जोड़ना है।
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक 100 मिलियन अर्थात 10 करोड़ उपभोक्ता जोड़ने की है। वहीं यह भी जानकारी दी गई है कि डाटा शुल्क भी कम किया जा सकता है। 1जीबी डाटा की कीमत 130-140 रुपये की जा सकती है। 4जी वोएलटीई के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस डिजिटल लाइफ एफ1, कीमत: 13,399 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
हालांकि ट्राई का नियम है कि कोई भी आॅफर 90 दिनों से ज्यादा तक नहीं चलाई जा सकती। ऐसे में कंपनी का कहना है कि कोई कंपनी कितना भी प्रमोशन आॅफर लॉन्च कर सकती है इसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। वहीं आगे जानकारी दी गई कि यदि वाइस कॉल में समस्या आती रही और इंटरकनेक्शन की समस्या होती है तो हमें कोई नया तरीका अपनाना होगा। क्योंकि जब तक उपभोक्ताओं को हम बेहतर सर्विस नहीं देते तब तक शुल्क लेने का कोई मतलब नहीं बनता।
इसमें सबसे कम कीमत का प्लान 149 रुपए प्रति महीना है। जिसमें उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस कॉल, 0.3जीबी डाटा, अनलिमिटेड जियो एप्स एक्सेस और 100 एसएमएस प्राप्त होंगे। वहीं जियो 499 रुपए प्रति महीना के टैरिफ में मुफ्त वॉयस कॉल्स, मैसेज, जियो एप्स का एक्सेस और 4जीबी डाटा प्राप्त होगा जिसमें रात को अनलिमिटेड 4जी की सुविधा शामिल है। इसके अलावा 999 रुपए, 1,499 रुपए, 2,499 रुपए, 3,999 रुपए और 4,999 रुपए में के पलान में 10जीबी, 20जीबी, 35जीबी, 60जीबी और 75जीबी डाटा प्रत्येक महीने उपलब्ध होगा।
इसके अलावा उपभोक्ता जीयोनेट वाईफाई हॉटस्पॉट डाटा पर 300एमबी और 700एमबी वाईफाई का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 499 रुपए के प्लान में 4जीबी डाटा और 8जीबी जियोनेट वाईफाई दिया गया है। जबकि 999 रुपए के प्लान में 10जीबी मोबाइल डाटा और 20जीबी जियोनेट वाईफाई हॉटस्पॉट डाटा उपलब्ध होगा। वहीं 4,999 रुपए के प्लान में 75जीबी मोबाइल डाटा और 150जीबी जियोनेट वाईफाई डाटा प्राप्त होगा। इसके साथ ही उपभोक्ता रात को 2 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ जोलो एरा 2 स्मार्टफोन, कीमत: 4,499 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड मोबाइल डाटा के साथ एचडी वीडियो कॉल्स और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जीयो एप्स को अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है। जीयो एप्स में जीयोप्ले, जीयोडिमांड, जीयोबीट्स, जीयोएक्सप्रेस और जीयोड्राइव आदि शामिल हैं।