
रिलायंस जियो सिम के गलत तरीके से सेल होने की खबर के बाद अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आई है। जिसके अनुसार एक फ्रॉड वेबसाइट उपभोक्ताओं को 199 रुपए में जियो सिम कार्ड बेच रही है।
रिलायंस जियो सिम कार्ड के अधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद से ही उपभोक्ताओं में इसे पाने की जल्दबाजी देखी गई। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जियो सिम लॉन्च होने के बाद रिलायंस डिजिटल सेंटर पर उपभोक्ता की लंबी लाइनें थी। वहीं कंपनी द्वारा हाल ही में दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च के एक महीने से भी कम समय से इससे 16 मिलियन उपभोक्ता जुड़ें। इसके साथ ही कुछ समय पहले जियो सिम कार्ड के गलत तरीके से बिक्री की खबर सामने आई थी। किंतु अब एक और खबर सामने आई है जिसे कंपनी ने सिम कार्ड का स्कैम कहा है।
आईटी एंड सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कंपनी ईस्कैन द्वारा चेतावनी दी गई है कि aonebiz.in नाम की एक वेबसाइट है जहां पर जियो सिम को केवल 199 रुपये में देने का दावा किया जा रहा है। परंतु यह पूरी तरह से धोखा है। इसके माध्यम ये एक स्कैम चलाया जा रहा है। जैसा कि मालूम है किसी भी चीज की खरीदारी के लिए आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और डेबिट या क्रेडिट की जानकारी देनी होती है। इसमें भी कुछ ऐसा ही है। आपसे सारी जानकारियां ले ली जाती हैं।
किंतु यह रिलायंस जियो सिम कार्ड मुहैया कराने के लिए कोई आॅथराइज्ड वेबसाइट नहीं है और न ही कंपनी ने आॅनलाइन सिम कार्ड मुहैया कराने की कोई जानकारी दी है। ईस्कैन की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के लिए कंपनी ने कोई अधिकृत आॅनलाइन स्टोर या एजेंट से समझौता नहीं किया है। इस बारे में ईस्कैन ने कहा है कि जियो सिम के नाम पर aonebiz.in आपका निजी डाटा चोरी कर सकता है और आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी पहुंचा सकता है। रिलायंस जियो का वेलकम आॅफर मार्च 2017 तक हो सकता है उपलब्ध
कंपनी द्वारा की गई रिसर्च के बाद पता चला कि यह वेबसाइट गोडैडी डॉट कॉम के नाम से रजिस्टर है। जिसे हरियाणा के फरीदाबाद से चलाया जा रहा है। वहीं जब इस बारे में लोगों को सूचनाएं मिलीं तो वेबसाइट को डाउन कर दिया गया। ईस्कैम टीम ने इसे लेकर सरकार और रिलायंस जियो को अवगत करा दिया है।
भारतीय बाजार में जियो सिम कार्ड की बिक्री केवल रिलायंस डिजिटल और एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर ही मुहैया कराई गई है।जो कि बिल्कुल मुफ्त है। जियो सिम को प्राप्त करने के लिए इनके बाहर उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें देखी जा सकती है। वहीं लोकल मोबाइल रिटेलर्स जियो सिम कार्ड को 50 रुपए से 500 रुपए में बेच रहे हैं। कुछ विक्रेताओं से बात करने पर जानकारी मिली कि आॅर्थराइज्ड एजेंट सिम कार्ड को बंच और हेंडहेल्ड डिवाइस पर इंस्टेंट ई-केवाईसी के साथ उपलब्ध करा रहे है। 4जी वोएलटीई के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस डिजिटल लाइफ एफ1, कीमत: 13,399 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रिलायंस जियो सिम को पिछले महीने अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। इसमें वेलकम आॅफर में उपभोक्ता अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं हाई स्पीड 4जी डाटा की भी सुविधा उपलब्ध है जिसमें एक दिन में 4जीबी डाटा उपयोग किया जा सकता है।