
मैजु एम5 स्मार्टफोन इमेज और स्पेसिफिकेशन के साथ बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 5-इंच का एचडी डिसप्ले होगा। उम्मीद है कि कंपनी मैजु प्रो6एस के साथ 31 अॅक्टूबकर को लॉन्च कर सकती है।
मैजु द्वारा यह आॅफिशियल तौर पर प्रो 6एस के लॉन्च की जानकारी दी जा चुकी है। कंपनी का यह स्मार्टफोन 3 नंवबर को लॉन्च होगा जिसकेलिस कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। वहीं हो सकता है कि कंपनी मैजु प्रो 6एस के साथ एक और स्मार्टफोन एम5 को भी लॉन्च कर सकती है। प्रो 6एस के लॉन्च की खबर से पहले ही इसके बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब मैजु एम5 इमेज और स्पेसिफिकेशन के साथ बैंचमार्क साइट लिस्ट हुआ है।
गिजमोचाइना पर दी गई जानकारी के अनुसार वेइबो द्वारा संकेत दिया गया है कि मैजु एम5 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं हाल ही में मैजु एम5 की एक इमेज भी लीक हुई है जिसमें इस स्मार्टफोन को पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ देखा गया। इसमें स्मार्टफोन के बैक पैनल की भी इमेज थी जिसमें कैमरा मॉड्यूल के साथ एलईडी फ्लैश और मैजु लोगो दिया गया था। इसके बाएं पैनल में सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध था। किंतु फ्रंट पैनल का फोटो नहीं दिया गया।
मैजु एम5 के स्पेसिफिकेशन
मैजु एम5 के स्पेसिफिकेशन गीकबैंच पर लिस्ट हुए हैं। जिनके अनुसार इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले हो सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटी6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। वहीं अन्य लीक खबरों के मुताबिक कंपनी इसे 3जीबी रैम वेरियंट में भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा और यह एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा।
वहीं मैजु प्रो 6एस की बात करें तो यह स्मार्टफोन मैजु प्रो 6 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। अब तक सामने आई खबरों के अनुसार इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। इसके अलावा इसी महीने बैंचमार्क रिजल्ट साइट वेइबो पर भी यह स्मार्टफोन लिस्ट हुआ था। जिसके अनुसार मैजु प्रो 6एस में फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल होगा। यह मीडियाटेक एमटी6796 डेकाकोर प्रोसेसर पर पेश होगं। इसमें माली-टी880 जीपयू, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। यह स्मार्टफोन 6.0 मार्शमेलो पर पेश होगा।
अभी हाल ही में मैजु प्रो 6एस गीकबैंच पर कोडनेम एएलपीएस एम92 नाम से लिस्ट हुआ था। जिसके मुताबिक इसमें 2.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी20-बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 3डी टच डिसप्ले उपलब्ध हो सकता है। जो कि आईफोन 6एस और आईफोन 7 में उपलब्ध है। फिलहला मैजु प्रो 6एस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यदि मैजु प्रो 6एस की तुलना मैजु प्रो 6 से करें तो इसका 32जीबी वेरियंट आरएमबी 2,499 यानि 25,300 रुपए में उपलब्ध है। जबकि 64जीबी वेरियंट आरएमबी 2799 यानि 28,300 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 5.2-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास उपलब्ध है। इसमं 4जी रैम दी गई है।