
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन अल्ट्रा50 को लॉन्च किया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है।
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने अल्ट्रा50 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है। उपभोक्ता इसे आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन की बिक्री नंबवर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। वीडियोकॉन अल्ट्रा50 की खासियत है कि इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोन के लॉन्च पर वीडियोकॉन स्मार्टफोन के उपभोक्ता व्यापार प्रमुख विनीत महाजन ने कहा, “नए अल्ट्रा50 स्मार्टफोन के साथ हमारा प्रयास हाईएंड स्मार्टफोन पर ध्यान देकर ग्राहकों के अनुभव को नए स्तर पर पहुंचाना है।”
वीडियोकॉन अल्ट्रा50 स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जो कि मीराविजन के साथ है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ मैजु एम3एस, कीमत: 9,299 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की भी सुविधा दी गई है।पैनिक बटन का उपयोग किसी आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है। यह पैनिक बटन एसओएस-बी सेफ एप के साथ मौजूद है और किसी भी समस्या की स्थिति में केवल पावर बटन को दबाकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर मैसेज भेजा जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव करने होंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही वीडियोकॉन ने 4जी वोएलटी सपोर्ट से लैसे क्यूब3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 8,490 रुपए है। इस स्मार्टफोन में भी एसओएस बी सेफ एप की सुविधा दी गई है। वीडियोकॉन क्यूब 3 में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन का डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास और ड्रैगनट्रेल एक्स प्रोटेक्शन से लैस है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर पर कार्य करता है। वीडियो क्यूब 3 में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियोकॉन क्यूब 3 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत: 8,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स