Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

74 फीसदी भारतीय हाथ में फोन लेकर सोते हैंः सर्वे

$
0
0
women-using-a-smartphone

क्या आपको मालूम है कि ज्यादातर भारतीय आज अपने फोन के साथ सोते हैं। यह बात सुनने में आपको भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन यह सच्चाई है। ज्यादा ताज्जुव तो तब होगा जब जानेंगे कि लोग रात में सोते वक्त हाथ में फोन पकड़ कर सोते हैं। यह एक सर्वे में साबित हुआ है।

यह सर्वेझण अलग-अलग देशों के 7,000 लोगों पर किया गया और इस सर्वेक्षण को मोटोरोला ने कल अपने फोन लाॅन्च के दौरान रीलीज किया। मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने इस बात की जानकारी दी कि सर्वेक्षण में पाया गया कि औसतन 60 फीसदी लोग फोन को हाथ में पकड़ कर सोते हैं। जिसमें सबसे आगे भारत के लोग हैं। यहां हाथ में फोन लेकर सोने वालों की संख्या 74 फीसदी है। जबकि चीन में 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सोते वक्त हाथ में फोन पकड़े होते हैं।

सर्वेक्षण में पाया गया कि हर छह में से एक उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने यह जानकारी दी कि नहाने के समय में भी फोन का उपयोग करते हैं। वहीं 40 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अपने रहस्य सिर्फ फोन से बायां करते हैं अपने खास दोस्तों तक को नहीं बताते। 54 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अपने पालतू जानवर को बचाने के बजाए स्मार्टफोन को बचाने की कोशिश करते हैं।

हालांकि फोन के साथ इतना घनिस्ट रिश्ता होते हुए भी ज्यादातर लोग अपने इस पार्टनर के साथ खुश नहीं है। सिर्फ 39 फीसदी लोगों का कहना था कि वे अपने स्मार्टफोन से खुश हैं। वहीं 79 फीसदी लोग बेवक्त फोन की रिंग बजने से परेशान हैं।

स्मार्टफोन पर यह सर्वेक्षण केआरसी रिसर्च द्वारा किया गया है। यह सर्वेक्षण आॅनलाइन किया गया है और 7 देशों के कुल 7,112 लोगों ने भाग लिया। इसमें यूएस, ब्रिटेन, ब्राजिल चीन, स्पेन, मैक्सिको और भारत के लोग शामिल थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles