
दो दिन पहले ही मोटोरोला ने मोेटो जी (3 जेनरेशन) को लाॅन्च किया और आज से यह फोन एक्सचेंज आॅफर में भी उपलब्ध है। नए एक्सचेंज आॅफर में आप अपने पुराने मोटोरोला फोन को नए मोटो जी (3 जेनरेशन) में अपग्रेड कर सकते हैं।
कंपनी ने भारतीय बाजार में मोटो जी (3 जेनरेशन) का 8जीबी और 16जीबी संस्करण लाॅन्च किया है जिनकी कीमत क्रमशः 11,999 रुपए और 12,999 रुपए है। एक्सचेंज आॅफर में इन फोन को काफी कम कीमत में लिया जा सकता है। इस आॅफर में आप अपने पुराने मोटो ई और मोटो जी को नए मोटोरोला मोटो जी के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं।
यदि आपने फ्लिपकार्ट से पहले मोटो ई या मोटो जी फोन लिया है तो आप 4,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। कंपनी मोटो ई के पहले संस्करण पर 1,500 रुपए, मोटो ई के दूसरे संस्करण पर 2,000 रुपए, मोटो जी के पहले संस्करण पर 3,000 रुपए और मोटो जी के दूसरे संस्करण को वापस करने पर 4,000 रुपए की छूट दे रही है। इसके साथ ही कई अन्य आॅफर्स भी उपलब्ध हैं।
मोटोरोला मोटो जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसके साथ ही यह आईपीएस तकनीक से भी लैस है। मोटो जी (3 जेनरेशन) को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है।
मोटोरोला मोटो जी (3 जेनरेशन) में 8जीबी माॅडल के साथ 1जीबी रैम है जबकि मोटो जी (3 जेनरेशन) 16जीबी माॅडल में 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड सपोर्ट है और 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। फोन में मुख्य कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा।
हरेक मोटो डिवाइस की तरह इसे भी एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के सबसे नए संस्करण पर पेश किया गया है। फोन 5.1 लाॅलीपाॅप पर रन करता है। इसके साथ ही यह आईपीएसक्स7 सर्टिफाइड है जो पानी और धूल अवरोधक होने का दावा करता है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी (3 जेनरेशन) में 2,470 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाईफाई और 4जी मिलेगा।