Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

कैसे करें मुफ्त में पुराने विंडोज को नए विंडोज 10 पर अपग्रेड

$
0
0
microsoft-windows-10-update

माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट विंडोज 10 लाॅन्च कर दिया है। आज रात से यह उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। पहली बार है जब कंपनी विंडोज के किसी आॅपरेटिंग को लैपटाॅप या डेस्कटाॅप के लिए मुफ्त में मुहैया करा रही है।

माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 10 का अपग्रेड विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 के उपभोक्तओं को मिलेगा। इसके माध्यम से माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज आॅपरेटिंग आधारित मोबाइल, टैबलेट, लैपटाॅप और डेस्कटाॅप, सिमलेस अपग्रेड किए जा सकते हैं। हालांकि फिलहाल विंडोज 10 आॅपरेटिंग पर लैपटाॅप और डेस्कटाॅप का ही अपग्रेड उपलब्ध है। मोबाइल के लिए यह बाद में उपलब्ध होगा।

अपने डेस्कटाॅप और लैपटाॅप को विंडोज 10 पर मुफ्त में अपग्रेड करने के लिए

1. सबसे पहले यह चेक कर लें कि आपका लैपटाॅप या डेस्कटाॅप विंडोज 10 का अपडेट प्राप्त करने के लिए योग्य हैं या नहीं। अर्थात आपका डेस्कटाॅप या लैपटाॅप का स्पेसिफिकेशन विंडोज 10 के लिए निर्धारित न्यूनतम स्टैंडर्ड के बराबर या उससे ऊपर का होना चाहिए। अपनी लैपटाॅप या डेस्कटाॅप की योग्यता जांचने के लिए यहां क्लिक करें

2. यदि आपका लैपटाॅप या डेस्कटाॅप योग्य है और तो आपके स्क्रीन पर दाईं ओर एक नोटिफिकेशन आएगा। जिसमें लिखा होगा कि आप विंडोज 10 की काॅपी रिजर्व करें। यह नोटिफिकेशन उन्हीं विंडोज उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके पास वैद्य रूप से विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग का लाइसेंस है। यह नोटिफिकेशन यदि आपके पास पहले आ चुका है और आपने अपनी काॅपी रिजर्व कर ली है तो आपको अपडेट मिलेगा। अन्यथा हो सकता है कि अब आए।

3. अपनी काॅपी आप रिजर्व करते हैं तो माइक्रोसाॅफ्ट यह जांचता है कि आप अपडेट लेने के लिए योग्य हैं या नहीं।

4. काॅपी रिजर्व करने के बाद जल्द ही आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आप अपना विंडोज अपग्रेड कर सकते हैं। य​ह नोटिफिकेशन स्क्रीन में दाईं तरफ नीचे की ओर दिखाई देगा।

5. नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही डाउनोडिंग शुरू हो जाती है। इस दौरान 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लग सकता है।

यदि विंडोज 10 की काॅपी बुक करने का नोटिफिकेशन नहीं आया है तो निम्न कारण हो सकते हैंः

आपका डिवाइस विंडोज 7 एसपी1 या विंडोज 8.1 पर अपडेट नहीं होगा।

आपने विंडोज अपडेट नोटिफिकेशन को बंद कर रखा होगा या फिर विंडोज आॅटो अपडेट आॅफ होगा।

आपने विंडोज में अननेससरी विंडोज अपडेट फीचर को ब्लाॅक कर रखा होगा।

आपका डिवाइस विंडोज 7 इंटरप्राइज या विंडोज 8/8.1 इंटरप्राइज पर होगा।

आपका विंडोज स्कूल या किसी बिजनेस नेटवर्क द्वारा मैनेज हो रहा होगा।

इस बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ध्यान रहे कि मुफ्त विंडोज अपडेट सिमित समय के लिए ही है ऐसे में जितनी जल्दी अपडेट कर लें उतना बेहतर होगा। अन्यथा बाद में आपको विंडोज 10 के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles