
गूगल ने दो नए स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को आॅफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है।
काफी समय से चर्चा थी कि गूगल नए स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर कार्य कर रहा है जिनके बारे में अब तक कई खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब कंपनी ने सभी चर्चाओं को विराम लगाते हुए आखिरकार इन्हें लॉन्च कर दिया है। गूगल ने सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट के दौरान पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। गूगल के यह दोनों स्मार्टफोन एचटीसी द्वारा निर्मित हैं। दोनों स्मार्टफोन पर ‘G’ लोगो दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन के लुक व डिजाइन अब तक सामने आई लीक जानकारियों से मिलते-जुलते हैं। पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन का लुक व अहसास लगभग एक समान है और इनमें केवल साइज में अंतर देखने को मिलेगा।
गूगल अन्य एंडरॉयड कंपनियों की तरह स्पेसिफिकेशन की दौड़ में शामिल नहीं है। बल्कि कंपनी ने एप्पल की तरह स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर नियंत्रण रखने की कोशिश की गई है। गूगल ने नए स्मार्टफोन में साफ्टवेयर और सर्विस को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने की कोशिश की है। पिक्सल स्मार्टफोन पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें गूगल असिस्टेंट एप प्रीलोडेड हैं। असिस्टेंट न केवल उपभोक्ता और स्मार्टफोन के बीच इंटरेक्शन करता है बल्कि गूगल प्रोडेक्ट जैसे होम और एप्स जैसे ऐलो को कम्यूनिकेट करता है।
गूगल पिक्सल के स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल में 5.5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। स्मार्टफोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 64-बिट क्वाडकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। स्मार्टफोन में एड्रीनो 530 जीपीयू उपलब्ध है। गूगल पिक्सल में 4जीबी रैम दी गई है। वहीं यह स्मार्टफोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज आॅप्शन में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12.3-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। गूगल का कहना है कि इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें एचडीआर+ और स्मार्टब्रस्ट शामिल है। जिनकी मदद से उपभोक्ता एक साथ कई फोटो क्लिक कर उनमें एक शानदार फोटो का चयन कर सकते हैं। स्मार्टफोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4के रेजल्यूशन सर्पोट और वीडिया स्टेब्लाइजेशन दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 32 घंटे का टॉकटाइम और 552 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा वाईफाई, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। मोटो जेड प्ले को टक्कर को देंगे लेनोवो जेड2 प्लस, वनप्लस 3 और शाओमी मी5, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल एक्सएल के स्पेसिफिेशन
गूगल पिक्सल एक्सएल के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पिक्सल के समान हैं। अंतर केवल स्मार्टफोन के डिसप्ले में है। गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5-इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। वहीं दूसरा अंतर इनकी बैटरी में है। इस स्मार्टफोन में 3,450एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 26 घंटे का टॉकटाइम और 456 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। दोनों ही स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
पिक्सल और पिक्सल स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। गूगल के अनुसार केवल 15 मिनट चार्ज करने के बाद सात घंटे तक का कार्य करने में सक्षम है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम नुगट पर आधारितत है और इन स्मार्टफोन को सबसे पहले गूगल के सभी अपडेट प्राप्त होंगे। पिक्सल और पिक्सल एक्सएल तीन रंगो ब्लैक, सिल्वर और ब्लू में उपलब्ध होंगे।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की कीमत
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की यूएस में शुरूआती कीमत 649 डॉलर है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार 57,000 रुपए है। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी। भारतीय बाजार में यह रिलायंस डिजिटल, क्रोम और विजय सेल्स पर उपलब्ध होंगे। भारत में यह ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।