
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर वाईफाई सुविधा प्रदान करने के लिए जीएमआर और वोडाफोन ने समझौता किया है।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब उपभोक्ताओं को बेहतर और हाई स्पीड वाईफाई सर्विस मुहैया कराने के लिए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राइवेट लिमिटेड (डायल) और वोडाफोन इंडिया ने समझोत किया है। जिसके बाद इंदिरा गांधी हवाईअड्डे (आईजीआई) के दोनों टर्मिनलों पर हाई स्पीड वाईफाई सेवा मुहैया कराई जाएगी। डायल जीएमआर के नेतृत्व वाला कंपनियों का संघ है। इस सेवा को शुरू करने से पहले तीन महीने तक इसका परीक्षण किया जाएगा। वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक इस अतिरिक्त वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभाकर राव ने बताया, “डायल ने यात्रियों को मोबाइल पर इंटरनेट मुहैया कराने के लिए हवाईअड्डे पर तेज और सरल इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। वोडाफोन के साथ हम अपनी मजबूत भागीदारी से यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे ग्राहकों को तेज और प्रभावी मोबाइल सेवा मिले।”
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने कहा, “रोजाना हवाईअड्डे पर एक लाख से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं। हमारा प्रयास इन यात्रियों को विभिन्न डिवाइसों पर बेहतर इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराना है। अब वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरना या उतरना और मजेदार हो जाएगा, उन्हें एक जीबी इंटरनेट वाईफाई के माध्यम से मुफ्त मिलेगा।” व्हाट्सएप में उपयोग करें स्नैपचैट की तरह इमेज पर डूडल फीचर
गौरतलब है कि वोडाफोन हर क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस और प्लान मुहैया कराने का कार्य कर रही है। हाल ही में वोडाफोन ने अपने वोडाफोन प्ले एप के नि:शुल्क सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है। इस सर्विस का लाभ इस साल 31 दिसंबर तक लिया जा सकता है। इस एप पर कई भाषाओं में 14000 से अधिक फिल्में उपलब्ध हैं। वोडाफोन प्ले एक अनूठा एप है जो वीडियो, फिल्में, टेलीविजन शो और संगीत पेश करता है। 180 से अधिक लाइव टीवी चैनलों के साथ इसमें लोकप्रिय फिल्में एवं मनोरंजन चैनल- सोनी, कलर्स, जी, बी4यू, जी सिनेमा, एमटीवी, न्यूज चैनल- आजतक, आईबीएन7, इंडिया टीवी, सीएनएन न्यूज 18, सीएनबीसी आवाज, ईटी नाउ और डिट्टो टीवी की साझेदारी में बीबीसी वल्र्ड न्यूज शामिल हैं। गूगल ने लॉन्च किए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन