
मोटो जेड के साथ ही आज भारत में मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है। बजट श्रेणी के सेमी मॉड्यूलर इस स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध कुछ स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं मोटो जेड प्ले के प्रतियोगी स्मार्टफोन और मोटो जेड प्ले में अंतर।
भारतीय बाजार में आज मोटो जेड के साथ ही एक और स्मार्टफोन मोटो जेड प्ले को भी लॉन्च किया है। बजट श्रेणी में लॉन्च किए गए मोटो जेड प्ले में उपयोग किए गए फीचर्स में खास इसकी बैटरी पर ध्यान दिया गया है। मोटो जेड प्ले की कीमत में ही कुछ और स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं जो इसे टक्कर दे सकते हैं। इनमें लेनोवो द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया जेड2 प्लस, शाओमी मी 5 और वनप्लस 3 शामिल हैं। तीनों ही स्मार्टफोन में मोटो जेड प्ले की तुलना बेहतर हार्डवेयर का उपयोग किया गया है। आइए जानते हैं इन चारों स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
कीमत व उपलब्धता: मोटो जेड प्ले की कीमत 24,999 रुपए है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 17 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेनोवो जेड2 प्लस दो अलग-अलग वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 3जीबी वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए और 4जीबी वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। वनप्लस 3 भी अमेजन इंडिया पर 27,999 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं शाओमी मी 5 को मी डॉट कॉम से 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
डिसप्ले: चारों स्मार्टफोन में फुल एचडी डिसप्ले है। मोटो जेड प्ले और वनप्लस 3 में 5.5-इंच का डिसप्ले, लेनोवो जेड2 प्लस में 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन के साथ 5-इंच का डिसप्ले और शाओमी मी 5 में 2.5डी ग्लास के साथ 5.15-इंच का डिसप्ले दिया गया है। मोटो जेड को टक्कर देंगे सैमसंग गैलैक्सी एस7 और एलजी जी5, जानें इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
चिपसेट और रैम: मोटो जेड प्ले क्वालकॉम 64-बिट्स स्नैपड्रैगन 625 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है। बाकि तीनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर चिपसेट पर कार्य करते हैं। इनमें एंड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। वनप्लस 3 में 6जीबी रैम, मी 5 में 3जीबी रैम और लेनोवो जेड2 प्लस में 3जीबी और 4जीबी रैम वेरियंट उपलब्ध है।
स्टोरेज: मोटो जेड प्ले में 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसमें 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। जेड2 प्लस में 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी, वनप्लस 3 में 64जीबी और मी 5 में 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इन तीनों स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।
कैमरा: मोटो जेड प्ले में 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश और पीडएएफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशन एचडी वीडियो रिकॉड्रिंग भी मौजूद हैं। इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। जिसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है। जे2 प्लस में एलईडी फ्लैश, पीडएएफ और इलेक्ट्रानिक इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। इसके साथ ही 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइम लैप्स वीडियो और एचडी स्लो मोशन वीडियो फीचर्स भी हैं। वनप्लस 3 और मी 5 में डुअल एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। जेड2 प्लस, वनप्लस 3 और मी 5 में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। भारत में लॉन्च हुए मोटो जेड और मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बैटरी, कनेक्टिविटी और आॅपरेटिंग सिस्टम: मोटो जेड प्ले में 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें मोटोरोला की फास्ट चार्जिंग तकनीक टर्बो पावर का उपयोग किया गया है। जो कि कंपनी के अनुसार केवल 15 मिनट चार्ज करने पर 9 घंटे तक उपयोग करने में सक्षम है। लेनोवो जेड2 में 3,500एमएएच की बैटरी, वनप्लस 3 और मी 5 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। सभी स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है। वहीं सभी स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और वाईफाई दिए गए हैं। चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए चारों स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी कनेक्टर मौजूद है। चारों स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित हैं।
मॉड्यूलर फंक्शनलिटी: मोटो जेड प्ले में मोटो मॉड्स के द्वारा सेमी मॉड्यूलर फंक्शनलिटी का उपयोग कर सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो मोटो मॉड्स की मॉड्यूलर प्लेट्स को स्मार्टफोन के बैक पैनल तमें लगाकर इसके हार्डवेयर को और भी बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए 16 पिन कनेक्टर दिया गया है जिससे मॉड्स और स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं लेनोवो द्वारा लॉन्च किए गए मोटो मॉड्स में इंस्टाशेयर, हेसलब्लेड ट्रू जूम और अतिरिक्त बैटरी के लिए पावर पैक दिए गए हैं। मोटो मॉड्स की कीमत 5,999 रुपए से शुरू होकर 19,999 रुपए तक है। मोटो जेड और मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन के साथ मोटो मॉड्स भी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स