
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में होने वाली समस्या के बाद से कई एयरलाइन ने इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें अब पाकिस्तान एयरलाइन भी शामिल हो गई है। पाकिस्तान एयरलाइन में यात्री अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लेकर यात्रा नहीं कर सकते।
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट के कारण इस स्मार्टफोन पर कई देशों की एयरलाइन में प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं सैमसंग ने भी उपभोक्ताओं से फिलहाल इसका उपयोग न करने की अपील की है। कंपनी का कहना है कि वह जांच करेगी कि आखिर क्या समस्या है और उसके बाद ही फिर से इसे बाजार में उतारेगी। वहीं अब पाकिस्तान की एयरलाइन ने भी गैलेक्सी नोट 7 लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने हाल में लांच सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की बैटरी के विस्फोट की घटनाओं के बाद यात्रियों को इसे अपने साथ लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एयरलाइन अधिकारी ने एक बयान में कहा, “हाल के रिपोर्टों को देखते हुए और अंतर्राष्ट्रीय चेतावनी के बाद पीआईए ने भी हवाई यात्रियों को इसे अपने साथ न लाने की सख्त हिदायत दी है। विमान और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, यात्री इसे चेक-इन सामान के साथ भी नहीं रख सकते।”
कुछ विदेशी एयरलाइंस ने इसके विदेशी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मंगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्मार्टफोन के विस्फोट होने से एक अमेरिकी परिवार के जीप में आग लग गई, जिसके बाद सैमसंग ने पिछले सप्ताह लगभग 25 लाख फोन वापस मंगाए। घटना के बाद बहुत सारे उपभोक्ताओं ने विस्फोट की घटना की शिकायत की।
वहीं कंपनी का कहना है कि फोन के बैटरी के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। उनका कहना है कि विस्फोट हुए फोन को ठीक करना मुश्किल है। कंपनी ने सभी फोनों को बदलने की घोषणा की है, जो 19 सितंबर से उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। सैमसंग का यह सीरीज पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। यह गैलेक्सी नोट सीरीज का सातवां वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट
हाल ही में कंपनी ने अपनी आॅफिशियल साइट पर जानकारी दी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में बदलाव किया जा रहा है। क्योंकि कंपनी का कहना है कि उसके लिए अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ब्लास्ट होने की खबरें आई थी। इसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया और कारण जानने की कोशिश की। बाद में कंपनी ने बताया कि ऐसा खराब बैटरी की वजह से हो रहा था। जिसके बाद कंपनी ने फैसला किया वह इसकी बैटरी के बारे में फिर से पूरी जांच करेगी और उसके बाद ही उसे अन्य देशों में उपलब्ध कराएगी। सैमसंग की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इसे उपलब्ध कराए। भारतीय बाजार में गैलेक्सी नोट 7 की शिपिंग में होने वाली देरी के ऐवज के रूप में कंपनी गैलेक्सी नोट के साथ गियर वीआर हेडसेट मुफ्त देगी।