
जेन मोबाइल ने कम बजट श्रेणी में नया स्मार्टफोन एडमायर स्टार लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 3,290 रुपए है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं।
घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने कम बजट श्रेणी में एडमायर स्टार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इसे 3,290 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन की खासियत है कि यह जेन मोबाइल का पहला स्मार्टफोन है जिसे एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। साथ ही इसमें जेन एप क्लाउड प्रीलोडेड है जिसमें नेक्सजेनटीवी, व्यूलिप, सावन, यूसी मिनी ब्राउजर और कूल गैलेरी शामिल हैं। वहीं जेन एडमायर स्टार में जेन एप क्लाउड के साथ कुछ प्रीलोडेड एप्स के तौर पर लाइव टीवी स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन नेक्सजेनटीवी, वीडियो प्लेयर व्यूलिप और सावन शामिल हैं।
जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान जारी कर बताया, “मैं आश्वस्त हूं कि हमारा नया एडिशन एडमायर स्टार इस कीमत में बेहतरीन डील है।” लेनोवो ने वोएलटीई सपोर्ट के साथ ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 स्माटफोन, शुरूआती कीमत: 6,999 रुपए, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
जेन मोबाइल एडमायर स्टार स्मार्टफोन में 4.5-इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 512 एमबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जेन मोबाइल एडमायर स्टार में पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर एसओएस फीचर दिया गया है। जिसका उपयोग कर उपभोक्ता इमरजेंसी के दौरान अपनी लोकेशन सेंड करने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको पांच नंबर सेव करने की सुविधा प्राप्त होगी।
जेन मोबाइल दिल्ली के टेलीकेयर ग्रुप का हिस्सा है। जेन मोबाइल ने टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनी टाटा इंडीकॉम से साझेदारी की है। जेन मोबाइल ने अब तक बाजार में 1,800 रुपए से लेकर 6,000 रुपए तक की कीमत वाले प्रोडेक्ट बाजार में उतारे हैं।