
भारतीय बाजार में मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स अब कम कीमत के साथ उपलब्ध होंगे। फोन के 32जीबी और 64जीबी मॉडल में लगभग 15,000 रुपए कटौती की गई है।
मोटोरोला ने इस साल फरवरी में मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया था। भारतीय बाजार में यह फोन 32जीबी जीबी और 64जीबी मॉडल में उपलब्ध है जहां फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। वहीं आज फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। दोनों फोन की कीमत में लगभग 15,000 रुपए कटौती की गई है।
फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स फोर्स के 32जीबी माॅडल को 49,990 कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन फिलहाल यह फोन 15,000 रुपए की छूट के साथ 34,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं 64जीबी माॅडल पर 16,000 रुपए की छूट दी जा रही है और इस फोन को 37,999 रुपए में लिया जा सकता है जबकि इसे 53,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था।
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया शटरप्रूफ डिसप्ले है। फोन में शटरशिल्ड तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि फोन के डिसप्ले को टूटने से बचाता है। मोटोरोला का कहना है कि फोन की स्क्रीन चार साल तक नहीं टूटेगी।
जानें क्या है मोटो एक्स फोर्स की शटरशिल्ड तकनीक और कैसे करती है कार्य
मोटो एक्स फोर्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.4-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम दी गई है। वहीं 2टीबी तक माईक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 21-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए टर्बोपावर के साथ 3,760एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपएस उपलब्ध हैं।