
आज से क्रिओ मार्क 1 स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है। ऐसे में उपभोक्ता के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों खरीदें इस फोन को।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी क्रिओ ने कुछ दिन पहले भारत में मार्क 1 मॉडल को लाॅन्च किया था। इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है और आज दोपहर 12 बजे से यह फोन अपनी आॅफिशियल साइट के अलावा ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में उपभोक्ता के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों खरीदें इस फोन को। तो बता दूं कि इसे कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य फोन में नहीं मिलेंगे आगे हमने ऐसे ही कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है।
फोन होगा हमेशा नया: क्रिओ मार्क 1 में फ्यूल आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित है। इसका यूजर इंटरफेस बहुत हद तक स्टॉक एंडरॉयड के समान है लेकिन कुछ चीजें मार्क 1 को अगल बनाती हैं। मार्क 1 की सबसे बड़ी खासियत है कि उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने नया अपडेट मिलेगा जिससे कि उन्हें हमेशा नए फोन का एहसास होगा। नए अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी जुड़ेंगे।
बताएगा यह अपना पता: क्रिओ मार्क 1 में उपलब्ध इस फीचर के माध्यम से आपको इंटरनेट सेवा न होने पर भी नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। रिट्राइव फीचर फाइंड माई फोन के समान है। उपभोक्ता जैसे ही अपने फोन में कोई सिम कार्ड लगाएगा उसके ईमेल आईडी पर एक नोटिफिकेशन चला जाएगा कि इसमें कौन सा सिम लगा है कहां एक्टिव हुआ है।
स्मार्ट होगा सर्च: यह विशेष तौर पर सर्च फीचर है। सेंस फीचर के माध्यम से आप होम बटन पर दो बार टच कर फोन में या इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी चीज को आसानी से सर्च कर सकते हैं। वैसे फीचर काफी हद तक एप्पल आईओएस के समान कार्य करता है।
कॉल का देगा जवाब: क्रिओ मार्क 1 स्मार्टफोन में आपको इको फीचर प्राप्त होगा। यह एक आंसरिंग मशीन की तरह कार्य करता है। यदि आपके फोन में इंटरनेट नहीं है या किसी आॅपरेटर सर्विस से रजिस्टर नहीं है तो भी आप किसी काॅल का जवाब मैसेज, काॅल या फिर रिकाॅर्डेड वाॅयस से दे सकते हैं।
शानदार होगी सेल्फी: क्रिओ मार्क स्मार्टफोन में शानदार सेल्फी के 8—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 86 डिग्री वाइंड एंगल लेंस उपलब्ध है और इसमें ब्यूटिफाई मोड भी मिलेगा। वहीं फोन में 21-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के मेन कैमरे में पीडीएएफ फीचर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है।
क्रिओ मार्के 1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन को 1.95गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स10 ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते है।
क्रिओ मार्क 1 फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग क्षमता दी गई है। वहीं सेल्फी व वीडियो काॅलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।