
जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस को लेकर एक नया सरकुलर लाया गया है। जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर न्यूज ग्रुप बनाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सबसे पहले लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
विश्व की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप ने हाल में एंड टू एंड इनक्रिप्शन सेवा को पेश किया था। कंपनी की इस सेवा का लाभ सौ करोड़ से भी ज्यादा के व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को मिलेगा। परंतु सेवा लॉन्च करने के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत के लिए व्हाट्सएप इनक्रिप्शन सिर दर्दी बढ़ाने का ही कार्य करेगा। वहीं इससे जुड़ा उदाहरण आज सामने आ गया।
जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस को लेकर एक नया सरकुलर लाया गया है। जम्मू कश्मीर के डिविजनर कमीश्नर, डॉ असगर हसन समून ने आज सरकुलर पेश किया है जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर न्यूज ग्रुप बनाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सबसे पहले लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसमें आदेश दिया गया है कि व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप के सभी एडमिन अपने—अपने ग्रुप के पंजिकरण के लिए 10 दिनों के अंदर अर्जी दे सकते हैं।
इस सरकुलर पर कुपवाड़ा जिले के मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर हैं। कुपवाड़ा के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी जिला सोशल मीडिया सेंटर के प्रभारी होंगे। यह सेंटर व्हाट्सएप न्यूजग्रुप के पंजिकरण के लिए उत्तरदायी होगा। इसके साथ ही यह ग्रुप में शेयर किए गए मैसेज को भी नजर रखेगा।
क्या पूरी तरह इनक्रिप्ट है व्हाट्सएप?
सरकुलर में इस बात की भी बात कही गई है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए जाने वाले सभी तरह के कंटेंट के लिए ग्रुप एडमिन ही जिम्मेवार होगा। वहीं यह भी कहा गया है कि जिस ग्रुप का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और ग्रुप में शेयर किए जाने वाले किसी भी तरह गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों सौदों के जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना होती होती है तो अनुशनात्मक कार्रवाई की जाएगी।