
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी सीरीज में पिछले साल लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 5 की कीमत में लगभग 11,000 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद अब 32जीबी मॉडल को 42,900 रुपए और 64जीबी माॅडल 48,900 रुपए में उपलब्ध है।
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी सीरीज में पिछले साल लाॅन्च किया गया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 5 की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन को भारतीय बाजार में 32जीबी और 64जीबी दो माॅडल में पेश किया गया था। वहीं अब फोन की लॉन्च कीमत से लगभग 11,000 रुपए कम कीमत पर उपलब्ध है। अब 32जीबी मॉडल को 42,900 रुपए और 64जीबी माॅडल 48,900 रुपए में लिया जा सकता है।
इस बार फोन की कीमत में कटौती सैमंसग के आॅनलाइन स्टोर पर की गई है। जबकि अन्य स्टोर पर फिलहाल यह लगभग 5,000 रुपए ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है। सैमसंग ईस्टोर पर 64जीबी वैरियंट केवल गोल्ड रंग में उपलब्ध है। जबकि 32जीबी वैरियंट में गोल्ड, काला और सफेद तीन रंग उपलब्ध है। जबकि भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को 32जीबी 51,400 रुपए और 64जीबी मॉडल को 57,400 रुपए में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में मैमोरी के अलावा अन्य सभी स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। फोन में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 64-बिट्स के आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
जानें सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी नोट 5 में कौन है ज्यादा स्मार्ट
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए मैमोरी कार्ड सपोर्ट की सुविधा नदारद है। फोन में खास फीचर के तौर पर नोट फीचर और एसपेन एयरकमांड दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलैक्सी नोट 5 में फोेटोग्राफी के लिए 16-मेेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी सपोर्ट उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।