
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिलायंस जियो के 4जी लाइसेंस को रद्द करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दी गई।
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को रिलायंस जियो के 4जी लाइसेंस को रद्द करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेंटर फॉर पब्लिक इंट्ररस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) की ओर से दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी तथा न्यायमूर्ति आर. बानुमति की पीठ ने याचिका खारिज कर दी।
एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा था कि रिलायंस जियो को डेटा सेवा के लिए ही 4जी लाइसेंस दिया गया था, न कि वॉयस टेलीफोनी के लिए, जिसकी अनुमति उसे बाद में दी गई। यह फैसला न्यायमूर्ति सीकरी ने सुनाया।
इस मामले में स्वयं सेवी संस्था सेंटर फोर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से एक याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा नियमों की अनदेखी कर रिलायंस जीयो को 4जी सेवाओं का लाइसेंस दिया गया है। संस्था का आरोप है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से कंपनी को लगभग 22 हजार 842 करोड़ रुपए का लाभ होगा।
स्टोर पर सिम है मौजूद लेकिन अभी नहीं हो रही है रिलायंस जीयो के 4जी सिम की बिक्री
रिलायंस जीयो ने वर्ष 2011 में बीडब्ल्यूए नीलामी के दौरान देश के सभी 22 सर्किल के लिए लाइसेंस प्राप्त किए थे। बीडब्ल्यूए की अतर्गत कंपनी को 2300 मेगाहट्र्ज स्पैक्ट्रम बैंड पर 4जी सेवा प्रदान करने की इजाजत मिली थी। हालांकि उस वक्त तक कंपनी के पास वॉयस कॉल के लिए लाइसेंस नहीं थी। बात में नियमों के बदलाव के बाद कंपनी को वॉयस कॉल देने का अधिकार मिल गया।
लॉन्च से पहले उजागर हुआ रिलायंस जीयो का 4जी टैरिफ, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
रिलायंस जीयो के खिलाफ दायर याचिका रद्द होने के बाद अब कंपनी भारत में सुचारू रूप से अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट से रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर वॉयस और डाटा सहित दोनों सेवाएं देने की हरी झंडी दे दी है। हालांकि इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार को स्पेक्ट्रम यूसेज चार्जेज पर विचार करना चाहिए।
रिलायंस जीयो ने जारी की 4जी फोन की लिस्ट, जानें किन फोन में है वोएलटीई सपोर्ट
गौरतबल है कि वर्ष 2011 में बीडब्ल्यूए लाइसेंस प्राप्त करने के बाद मुकेश अंबानी की कपंनी रिलायंस जीयो ने पिछले साल दिसंबर में 4जी सेवा लाॅन्च की थी। हालांकि अब तक यह सेवा सिर्फ कंपनी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं जल्द ही अब कंपनी 4जी आम उपभोक्ता के लिए भी लॉन्च होने वाली है।
वहीं हाल में कंपनी ने लाइफ ब्रांड के अंतर्गत वोएलटीई डिवाइस को भी लाॅन्च किया है जो 5,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं।