Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए 5 मुफ्त प्रीस्कूल एप जो आपके बच्चे को बनाएंगे स्मार्ट किड

$
0
0
Preschool

बच्चों को स्मार्ट शिक्षा देने में मददगार होगा आपका एंडरॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट। आज गूगल प्ले स्टोर पर प्रीस्कूल के लिए एप की भरमार है।


बच्चों का अच्छे स्कूल में दाखिला कराना बेहद की मुश्किल काम है। इसके लिए क्या नहीं करना पड़ता है। बच्चों के पीछे मेहनत करने के साथ भारी-भरकम फीस चुकाकर प्ले स्कूल में भेजना पड़ता है जिससे कि वे स्मार्ट बनें और दाखिले में किसी प्रकार की कोई पेरशानी न हो। परंतु आप चाहें तो थोड़ी मेहनत से ही अपने बच्चे को ज्यादा स्मार्ट बना सकते हैं। प्ले स्कूल के बजाए अपने बच्चे को घर पर ही स्मार्ट क्लास दे सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है ये सारे कार्य मुफ्त में होंगे।

बच्चों को स्मार्ट शिक्षा देने में मददगार होगा आपका एंडरॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट। आज गूगल प्ले स्टोर पर प्रीस्कूल के लिए एप की भरमार है। इनमें साधारण A, B, C, D के अलावा, राइम, रंग और पशु पक्षियों के नाम वाले एप भी शामिल हैं जो बेहद ही शानदार हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 खास एप्लिकेशन की जानकारी दी है जो प्रीस्कूल के लिए बेहद ही अच्छे हैं।

1. एबीसी प्रीस्कूल
आज शिक्षा की शुरुआत होती है तो सबसे पहले आप यही सोचते हैं कि किसी भी तरह बच्चे को एबीसीडी लिखना सीखा दें। एक बार बच्चा लिखना सीख जाता है तो फिर आपको ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे में आप एबीसी प्री स्कूल एप का सहारा ले सकते हैं। यह एप मुफ्त है और A, B, C सहित कई अन्य कैरेक्टर्स बना सकते हैं। इसमें मोबाइल की स्क्रीन पर ही बच्चा स्लेट की तरह लिखना सीख जाता है।

अब कोई नहीं कर सकेगा आपके व्हाट्सएप की जासूसी, जानें कैसे

2. प्रीस्कूलर्स नर्सरी राइम्स
शुरुआती पढ़ाई में आपकी कोशिश यही होती है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा राइम्स सीखाने की। बच्चे जितने पोयम गाते हैं उतने ही अच्छे लगते हैं। बच्चों को राइम्स सीखाने के लिए आप प्रीस्कूलर्स नर्सरी राइम्स का सहारा ले सके हैं। इसमें कई सारे पोयम दिए हैं जिसे सुनकर आपका बच्चा आसानी से गाने लगेगा।

3. किड्स प्रीस्कूल लर्निंग गेम्स
यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खेल खेल में आसानी से सीख जाए तो किड्स प्रीस्कूल लर्निंग गेम्स को भी देख सकते हैं। इस एप में बहुत ज्यादा कंटेंट हैं। इसमें आपको मैथ काउंट से लेकर काउ मेनिया, ट्रिकी मेज और आॅड वन आउट जैसे कई खास फीचर मिलेंगे। इसके अलावा कलर करना और फाइंट आॅड आईटमस जैसे आॅप्शन भी हैं।

4. प्रीस्कूल बेसिक
घर में प्ले स्कूल की तरह शिक्षा देने के लिए प्रीस्कूल बेसिक एप बेहद ही अच्छा है। इस एप में कुल 11 कैटे​गरी है जो साधारणत: प्ले स्कूल के सिलेबस में होते हैं। एप को उपयोग में आसान बनाया गया है जिससे कि आपका नन्हां बच्चा इसे आसानी से उपयोग कर सके। एप में अल्फाबेट के अलावा नंबर्स और शेप सहित कई फीचर्स जिसे आप अपने बच्चों को सिखाना चाहते हैं।

5 एप्लिकेशन जिनसे आप बन सकते हैं डीजे वाले बाबू

5. नर्सरी राइम्स फोन किड्स
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इसमें राइम्स होंगे। खास बात यह कही जा सकती है इसमें फ्री में आप वीडियो राइम्स का मजा ले सकते हैं। इस एप में आपको सभी प्रचलित पोयम्स के वीडियो मिलेंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles