
माइक्रोसॉफ्ट ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लुमिया 650 डुअल सिम को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। जिसकी कीमत 15,299 रुपए है।
कुछ माह पहले माइक्रोसाॅफ्ट ने लुमिया 650 मॉडल की घोषणा की थी। वहीं आज से यह फोन भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 15,299 रुपए है। यह फोन काला और सफेद सहित दो रंगों में उपलब्ध है। कंपनी ने भारत में इसका डुअल सिम वैरियंट लाॅन्च किया गया है।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 650 डुअल सिम में प्रीलोडेड एप्लिकेशन के तौर पर माइक्रोसाॅफ्ट बिजनेस एप्लिकेशन आॅफिस 365, कोर्टाना और थर्ड पार्टी एप उबेर उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन विंडोज 10 आॅपरेटिंग पर कार्य करता है। यह विंडोज हेलो और कंटीनम फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 650 डुअल सिम के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। फोन की स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन को 1.3गीगाहट्र्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 212 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 650 डुअल सिम में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 200जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
भारत में प्रीआॅर्डर के लिए उपलब्ध हुआ एप्पल आईपैड प्रो 9.7
फोटोग्राफी के लिए 2एक्स डिजिटल जूम और एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो काॅलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 16 घंटे का टाॅकटाइम और 26 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर लुमिया 650 डुअल सिम में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं।