
पैनासोनिक ने ईलुगा सीरीज में नया स्मार्टफोन ईलुगा आर्क लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपए है। पैनासोनिक ईलुगा आर्क सभी आॅनलाइन और आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
पैनासोनिक ने अपनी ईलुगा सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए ईलुगा आर्क को लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपए है। पैनासोनिक ईलुगा आर्क सभी आॅनलाइन और आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन की खासियत है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर सेंसर और 4जी वोएलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैनासोनिक ईलुगा आर्क के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए पैनासोनिक ईलुगा आर्क में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए क्वालकाॅम की क्विक चार्ज 1.0 तकनीक के साथ 1,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 650 भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित पैनासोनिक ईलुगा आर्क में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लाॅट, ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। यह फोन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।